Allen Plus एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है, जिसपर कोई भी विद्यार्थी अपनी जरुरत के अनुसार किसी भी परीक्षा की तैयारी कर सकता है। आजकल की एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के दौर में ऑनलाइन शिक्षा ही सबकी जरुरत बन गई है। तो आइये, आज हम एलन प्लस को विस्तार से जानने का प्रयास करते हैं।
- ये भारत की बेहतरीन ऑनलाइन कोचिंग इंस्टिट्यूट में से एक है।
- आप किसी भी एग्जाम की तैयारी इस इंस्टिट्यूट के माद्यम से कर सकते है।
- ये इंस्टिट्यूट आपको वेबसाइट और मोबाइल एप दोनों में पढ़ने की सुविधा प्रदान करता है।
- आप अपने घर से ही पूरी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
- इसके वेबसाइट पर बहुत ही सरल भाषा निर्देश और जानकारी मौजूद होती है।
- विद्यार्थी अपनी सारी जरुरत की पाठ्य सामग्री ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकते हैं।
- आप ऑनलाइन एग्जाम दे सकते हैं और साथ ही साथ आप विस्तृत प्रदर्शन रिपोर्ट भी हासिल कर सकते है।
Allen Plus का पता
एलन करियर इंस्टिट्यूट
“संकल्प” सीपी-6, इंद्र विहार कोटा (राजस्थान), भारत 324005
फोन: +91-744-2757575, +91-744-3556677
ईमेल: [email protected] , वेबसाइट – https://allenplus.allen.ac.in
अगर आप इस इंस्टिट्यूट के स्टूडेंट है तो आप इसके वेबसाइट पर लॉगिन करके ऑनलाइन क्लासेज के साथ – साथ सभी सुविधाएँ बड़ी ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
IMAGE SOURCE: https://allenplus.allen.ac.in/login
Table of Contents
Allen Plus courses
आप एलन प्लस की सहायता से विभिन्न प्रतियोगी प्ररीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। आप इसे डेस्कटॉप या मोबाइल एप दोनों में ये सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इस इंस्टिट्यूट का लक्ष्य, आपको उत्क्रिस्ट व् विश्वसनीय ज्ञान प्रदान करना है। आप इस इंस्टिट्यूट बेहतरीन अध्यापको की टीम के साथ जुड़कर एक बेहतरीन कल की कल्पना कर सकते हैं। इस इंस्टिट्यूट में कई तरह के कोर्सेस प्रदान की जाती है तो कक्षा 6 वीं से ही शुरू होती है। आइये इसके द्वारा प्रदान किये गए कोर्सेस के बारे में जानते हैं।
1- JEE (Main) AIEEE की तैयारी
2- IIT JEE की तैयारी
3- Pre medical (NEET) की तैयारी
4- Career Foundation की तैयारी
5- Talent search exams की तैयारी
6- Olympiads की तैयारी
7- Board Exams की तैयारी
8- Pre-nurture and foundation courses – Class 6 to 10 के लिए
ये सभी उपरोक्त कोर्सेस छात्रों के लिए बेहद ही अनोखे व् सरल भाषा में तैयार किये गए हैं। आप बेसिक से लेकर एडवांस तक सभी एक ही प्लेटफार्म पर पा सकते हैं। एलन प्लस यह सुनिश्चित करता है कि एक सामान्य छात्र को सभी विषय आसानी से समझ आये और इसके लिए आसान भाषा और टेस्ट की सुविधा भी हर बच्चो को दी जाती है और यही प्रयास उनकी सफलता सुनिश्चित करता है।
भारत में डॉक्टर (MBBS) कैसे बनते हैं? पूरी जानकारी – क्लिक करें
Allen plus registration
Allen admission | allen online registration form 2021-22 login | allen registration form | allen registration login
- सबसे पहले आप इसके रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर जाएँ – https://www.allen.ac.in/appsmvc2021/appforms/Register
- आप अपना इ-मेल डालें।
- password बनायें और उसे कन्फर्म करें।
- मोबाइल नंबर अंकित करें।
- आप एलन प्लस के बारे में कैसे जानें ? ( How do you come to know about allen?) – जवाब में कोई भी एक ऑप्शन चुनें।
- वेरिफिकेशन कोड अंकित करें।
- टर्म और कंडीशंस पर सही का चिन्ह लगाकर रजिस्टर पर क्लिक करें ।
How do I activate my Allen Plus account?
मैं अपने एलन प्लस खाते को कैसे सक्रिय करूं?
- जब भी आप अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेते हैं तो आपके द्वारा दिए गए ईमेल और फ़ोन नंबर पर कन्फर्म मेल भेजा जाता है।
- आप अपने ईमेल के मेल के इनबॉक्स में जाएँ और एलन प्लस के द्वारा भेजे गए मेल को ओपन करें।
- एक एक्टिवेशन लिंक इसी मेल में दिया होता है, आप उसी पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपका अकाउंट को एक्टिवेट आसानी से हो जायेगा।
- अब आप अपने क्लास में सुचारु रूप से शामिल हो सकते हैं।
What features does the ALLEN Plus have?
एलन प्लस में क्या विशेषताएं हैं?
एलन प्लस प्रतिभावान छात्रों के प्रति समर्पित है। यह इंस्टिट्यूट का लक्ष्य उनके छात्रों तक परीक्षा से सम्बंधित सभी जानकारी को सरलता व् सटिकता से पहुंचना है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मोबाइल एप भी तैयार की गई है जिससे ये हर बच्चो तक पहुंच पाए। इस एप के माध्यम से बड़ी ही आसानी से आप इस इंस्टिट्यूट के साथ जुड़ सकते हैं। इस एप में आपको निम्नलिखित सुविधाएँ देखने को मिलती है।
1- डिजिटल सामग्री (Digital Material)– आपको आपके विषय से समबन्धित सभी नोट्स आसानी से इस प्लेटफार्म पर प्राप्त कर सकते हैं। ये सामग्री बेहद ही अच्छी और छात्रों के लिए उपयोगी होती है। आपकी तैयारी में इसका बहुत महत्त्व होता है। ये स्टडी मटेरियल और बुकलेट आपको मटेरिअल सूची के अंतर्गत मिल जाएगी।
2- अनुसूची (Schedule) – जिस प्रकार आप अपने स्कूल में क्लास सूची प्राप्त करते है, उसी प्रकार आप यहाँ भी क्लास की सूची को देख सकते हैं। यहाँ प्रत्येक क्लास और परीक्षा की सूची दिनांक और समय के साथ दी जाती है जिससे आपकी तैयारी अनवरत चलती रहे।
3- छूटे हुए व्याख्यान (Missed Lectures)– अगर आप किसी कारण अपने क्लास में उपस्थित नहीं हो पाए हैं तो आप इस सूची के अंतर्गत अपने छूटे हुए व्याख्यान को दोबारा देख सकते हैं।
4- नोटिस बोर्ड (Notice Board) – इस सूची के अंतर्गत आप सभी सूचनाओं से अवगत हो सकते हैं चाहे वो परीक्षा हो या क्लासेज ।
5- परीक्षण और रिपोर्ट (Test and Reports)– आपकी तैयारी में परीक्षा का बहुत महत्त्व होता है। जब आप बार – बार परीक्षा के माध्यम से अपने ज्ञान का मूल्याङ्कन करते है तो आप अपनी कमजोरियों को जान पाते हैं। इस सूची के अंतर्गत आप परीक्षा दे सकते हैं और उसका मूल्याङ्कन बेहद ही आसानी के साथ कर सकते हैं। इस सूची में छूटी हुई परीक्षा और आगामी परीक्षा की सभी जानकारी एक ही जगह पर मिल जाती है।