zerodol sp

zerodol sp एक बहुत ही कारगर दवा है। इसका उपयोग मुख्यतः जोड़ो व् मांसपेशियों में दर्द और ऑपरेशन के दर्द को दूर करने के लिए प्रयोग किया जाता है। कभी – कभी दर्द और सूजन जैसी स्थिति से निपटने के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है।

    Zerodol SP composition

एसिक्लोफेनाक (100एमजी)

+

पेरासिटामोल  (325एमजी)

+

सेरेटिओपेप्टाइडेज (15एमजी)

डॉक्टर एंकिलोज़िंग स्पोंडिलिटिस और रूमेटोइड गठिया जैसे रोगों में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। वास्तव में ये दर्द निवारक दवाओं में से एक है। इस दवा को non-steroidal anti-inflammatory drug’ (NSAID) की श्रेणी में रखा जाता है।

ये दवा तीन दवाओं के मेल से बना है-

पहला- एसिक्लोफेनाक(Aceclofenac)- जब मरीज के शरीर में क्षतिग्रस्त ऊतक में दर्द या सूजन का अनुभव होता है तो एक विशेष प्रकार का एंजाइम जिसे साइक्लो-ऑक्सीजिनेज (COX) कहते है, इसका शरीर में रिसाव होने लग जाता है। इसी एंजाइम की क्रिया की रोकथाम में  एसिक्लोफेनाक(Aceclofenac) बहुत ही असरदार होती है।

दूसरा – पेरासिटामोल जिसमे एनाल्जेसिक और एंटीपीयरेटिक गुण होते हैं जो दर्द और बुखार को कम करने में बहुत कारगर है। 

तीसरा – सेरेटिओपेप्टाइडेज जो वास्तव में एक एंजाइम है। ये एक प्रकार का प्रोटीन है जो चोट की जगह पर सूजन को कम करने कर कार्य करता है। 


What is Zerodol SP used for?

ज़ेरोडोल एसपी किसके लिए प्रयोग किया जाता है?

ज़ेरोडोल एसपी का इस्तेमाल चिकित्सकों के द्वारा अनेक रूपों में किया जाता है जैसे –

  • स्पॉन्डिलाइटिस
  • गठिया रोग
  • चोट के कारण मांसपेशियों या हड्डियों के दर्द
  • चोट के कारण सूजन
  • ऑपरेशन और सर्जरी के बाद के दर्द

Is Zerodol SP side effects?

क्या ज़ेरोडोल एसपी के साइड इफेक्ट हैं?

मरीजों में इस दवा के साइड इफेक्ट देखने को बहुत ही कम मिलते हैं पर यदि कुछ दुष्प्रभाव आते भी हैं तो समय के साथ साथ वे आसानी से ख़त्म भी हो जाते हैं। इसके कुछ दुष्प्रभाव इस प्रकार हैं-

  • चक्कर आना जैसी समस्या
  • कब्ज जैसी समस्या
  • उल्टी जैसी समस्या
  • दस्त जैसी समस्या
  • जी मिचलाना जैसी समस्या
  • बदहजमी जैसी समस्या

Frequently asked questions

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल

What is difference between Zerodol P and SP?

ज़ेरोडोल पी और एसपी में क्या अंतर है?

उत्तर – ज़ेरोडोल पी और एसपी में सिर्फ कम्पोजीशन का ही अंतर है। ज़ेरोडोल पी सिर्फ दो दवाओं के संयोजन से बने हैं। इसमें पेरासिटामोल और एसिक्लोफेनाक दवाओं का मिश्रण है। पर ज़ेरोडोल-एसपी में तीन दवा जैसे एसेक्लोफेनाक और पैरासिटामोल और सेरेटियोपेप्टिडेज़ का मिश्रण होता है। चिकित्सक रोगी की समस्या के अनुसार सही दवा लेने का सुझाव दे सकते हैं।

How many Zerodol SP can be taken in a day?

एक दिन में कितने Zerodol SP ले सकते हैं?

उत्तर – इस दवा को मरीज अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लें । वैसे यह दवा आप दिन में दो बार खाना खाने के बाद ले सकते हैं।


अस्वीकरण : Disclaimer

इस वेबसाइट पर समस्त जानकारी सिर्फ सूचनात्मक है, अतः ये सामग्री की पूर्णता व् सटीकता व् विश्वसनीयता की कोई जिम्मेदारी हम नहीं लेते हैं। यहाँ दी गई जानकारी कोई योग्य डॉक्टर की सलाह का  विकल्प नहीं है और हम इसे चिकित्सा का विकल्प मानने से इंकार भी करते हैं । सिर्फ जानकारी के आधार पर इलाज करना जोखिम भरा हो सकता। कृपया सठिक इलाज के लिए आप योग्य चिकित्सक की सलाह जरूर लें।

1 thought on “zerodol sp”

Leave a Comment