gabapin nt

gabapin nt एक संयोजी दवा है, अर्थात दो दवाओं के मेल से बना है। विशेषकर इसका प्रयोग न्यूरोपैथिक दर्द के मरीजों के लिया किया जाता है। ये दवा हमारे मस्तिष्क तक दर्द के संकेतों को जाने से रोकता है जिसके कारण मरीज अपने भीषण दर्द में आराम महसूस करता है।

Gabapin nt संयोजनगैबैपेन्टिन (400एमजी) + नॉर्ट्रिप्टीलाइन (10एमजी)

जो मरीज अपनी पुरानी प्रगतिशील तंत्रिका रोग से पीड़ित है, उनकी तंत्रिका दर्द से ये दवा बहुत ही राहत देती है। ये रोगी के मस्तिष्क में सेरोटोनिन और नॉरएड्रेनालाईन के विशेष प्रभाव को बढ़ाने का कार्य करता है। इस दवा के सेवन से मरीज के अवसाद दूर करने में मदद मिलती है और साथ ही साथ वह अपने मूड में सकारात्मक बदलाव भी महसूस करता है।

याद रखें कि इसका सेवन हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए।


What is Gabapin NT used for?

गैबापिन एनटी किसके लिए प्रयोग किया जाता है?

  • इसका इस्तेमाल न्यूरोपैथिक दर्द को कम करने के लिए किया जाता है।
  • इसमें दो दवाओं का इस्तेमाल किया गया है। पहला गैबैपेन्टिन (400एमजी) जो ऐंठन-रोधी दवा है और दूसरा नॉर्ट्रिप्टीलाइन (10एमजी), जो एक एंटीडिप्रेसेंट दवा के रूप में मानी जाती है।
  • ये मरीज में दौरे के जोखिम को बहुत हद तक कम कर देता है।
  • इसके सेवन से मरीज में मानसिक बदलाव दिखाई देता है। वह अपने मूड में परिवर्तन महसूस करता है। जो उसे आराम देती है।
  • जब मरीज को न्यूरोपैथिक दर्द के कारण नींद में कमी महसूस होती है तो इस दवा का प्रयोग किया जाता है।

gabapin nt side effects | gabapin nt 100 uses in hindi | gabapin nt 100 | gabapin nt 400 | tab gabapin nt

What are the side effects of Gabapin NT?

गाबापिन एनटी के दुष्प्रभाव क्या हैं?

इस दवा का सामान्य प्रभाव मरीजों में कभी – कभी देखने को मिलता है। ये प्रभाव समय के साथ- साथ समाप्त हो जाते है। पर यदि मरीज को किसी प्रकार की असुविधा महसूस होती है या प्रभाव अधिक दिन तक बने रहते है तो बिना देर किये अपने डॉक्टर के सलाह जरूर लें।

  • इस दवा के सेवन से आपको कब्ज के लक्षण दिखाई दे सकते है।
  • आपको चक्कर भी आ सकते है।
  • थकान की शिकायत भी कई मरीजों में देखने को मिलती है।
  • कई मरीजों में हृदय की दर बढ़ने की शिकायत भी होती है।
  • आँखों के आगे धुंधलापन आने की शिकायत ।
  • कुछ मरीजों में लम्बे समय से दवा लेने पर वजन बढ़ने की शिकायत भी होती है।
  • आलस के लक्षण भी मरीजों में देखने को मिलते है।

नोट – निम्नलिखित रोगी डॉक्टर की सलाह पर दवा लें ।

  • गर्भवती महिला
  • किडनी रोगी
  • लिवर के मरीज
  • अगर आप पहले से कोई इलाज करवा रहे है तो अपने डॉक्टर को इसकी जानकारी अवशय दें ।

Frequently asked questions

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल

When should I eat Gabapin NT?

मुझे गाबापिन एनटी कब खाना चाहिए?

उत्तर – याद रखें, इस दवाई को डॉक्टर की सलाह पर ही लें। वैसे इस दवाई को खाने से पहले या उसके साथ ले सकते है। इसे डॉक्टर के द्वारा निर्धारित की गई अवधि तक अवश्य लें।


Is Gabapentin used for sleep?

क्या गैबापेंटिन का इस्तेमाल नींद के लिए किया जाता है?

उत्तर – जब रोगी में नींद की कमी या अनिद्रा जैसे लक्षण दिखाई देने लगते है तो ये दवा नींद में सुधार करने में बहुत ही सहायक होती है। ये आपने मस्तिष्क को शांत कर नींद की गुणवक्ता को बढ़ाने में मदद करता है।


Does Gabapentin repair nerve damage?

क्या गैबापेंटिन तंत्रिका क्षति की मरम्मत करता है?

उत्तर – गैबापेंटाइन क्षतिग्रस्त नसों को ठीक नहीं कर सकता हैं। ये दवा न्यूरोनल संवेदनशीलता को कम करके दर्द में सिर्फ आराम पहुँचता है।


Does Gabapin NT cause weight gain?

क्या गैबापिन एनटी से वजन बढ़ता है?

उत्तर – इस दवा के सेवन से वजन बढ़ सकता है पर सभी मरीजों में वजन बढ़ने के लक्षण दिखाई नहीं देते है।


How do I stop taking Gabapin?

मैं गैबापिन लेना कैसे बंद करूं?

उत्तर – आप इस दवा को एकाएक बंद नहीं कर सकते। आप डॉक्टर के सलाह के अनुसार ही इसे धीरे – धीरे कम कर सकते हैं। पर मरीज जब इस दवा का आदि हो जाता है तो इसे बंद करना बेहद कठिन होता है।


Is Gabapin 100 a steroid?

गैबापिन 100 एक स्टेरॉयड है?

उत्तर – ये दवा एक एंटीकॉन्वेलसेंट दवा है जो तंत्रिका दर्द में आराम पहुंचने का कम करता हैं। ये मस्तिष्क में हो रहे असामान्य विद्युत् गतिविधि को सामान्य बनाने का प्रयास करता है।


What happens if I stop gabapentin?

अगर मैं गैबापेंटिन बंद कर दूं तो क्या होगा?

उत्तर – दवा को एकाएक बंद करने से कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। मरीज के भीतर 12 से 7 दिनों के भीतर असहजता के भाव दोबारा दिखाई दे सकते हैं। कुछ मरीजों में चक्कर, सिरदर्द और अनिद्रा जैसे समस्यां फिर से आ जाती है। आप हमेशा डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही दवाई का सेवन करें ताकि दोबारा बीमारी से आप ग्रसित न हों।


Disclaimer : अस्वीकरण

इस वेबसाइट पर समस्त जानकारी सिर्फ सूचनात्मक है, अतः ये सामग्री की पूर्णता व् सटीकता व् विश्वसनीयता की कोई जिम्मेदारी हम नहीं लेते हैं। यहाँ दी गई जानकारी कोई योग्य डॉक्टर की सलाह का  विकल्प नहीं है और हम इसे चिकित्सा का विकल्प मानने से इंकार भी करते हैं । सिर्फ जानकारी के आधार पर इलाज करना जोखिम भरा हो सकता। कृपया सठिक इलाज के लिए आप योग्य चिकित्सक की सलाह जरूर लें। 

Leave a Comment