montek lc

montek lc (मोंटेक एलसी) टेबलेट दो दवाओं के मिश्रण से बना है। इस दवा का प्रयोग उन मरीजों के लिए किया जाता है जिनमे एलेर्जी की समस्या देखने को मिलती है जैसे छींकना, नाक का बहना, आँखों से पानी का आना, खुजली, भरी हुई नाक आदि।

Montek lc composition

लेवोसेट्रिज़ीन (5एमजी)

+

मोंटेलुकास्ट (10एमजी)

इस टेबलेट में दो दवाओं का सठिक मिश्रण है। इसका प्रयोग एंटी-एलर्जी दवाओं के रूप में ही होता है। इसमें दी गई पहली दवा लेवोसेटिरिज़िन एक बहुत ही प्रभावी दवा है जो ‘हिस्टामाइन’ को रोकता है। ‘हिस्टामाइन’ एक रासायनिक संदेशवाहक है जो मरीज के भीतर एलेर्जी को बढ़ाने में सहायता करता है। ये एलर्जी सामान्य सर्दी के लक्षण की भांति ही होते है। जिनमे गले और नाक में अधिक असर देखने को मिलता है।

इसके मिश्रण में शामिल दूसरी दवा है – मोंटेलुकास्ट। ये ल्यूकोट्रियन जैसे रासायनिक संदेशवाहक को रोकने में बहुत ही प्रभावी होता है। ये विशेषतः नाक से सूजन को कम करने में बहुत ही असरदार होती है।


montek lc uses | montek lc tablet uses in hindi | montek lc used for | What does Montek LC used for?

Montek lc tablet uses

मोंटेक एलसी एक एंटी एलर्जी दवा है। इसका प्रयोग अक्सर मौसमी एलेर्जी के उपचार के लिए किया जाता है। एलेर्जी साधारणतः विदेशी तत्व होते है जो हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते है। एक एलेर्जी के अनेक रूप हो सकते है और ये अलग अलग व्यक्ति में अलग अलग असर दिखाती है। ये दवा प्रत्येक एलेर्जी संक्रमण में बहुत ही असरदार होती है। इसका उपयोग अक्सर चिकित्सक निम्न लक्षणों को दूर करने के लिए करते है।

  • नाक बहना
  • छींक
  • आँखों से पानी आना
  • सूजन
  • खुजली
  • जमाव या जकड़न
  • नाक या फेफड़ों में सूजन के कारण सांस लेने में समस्या

इस्तेमाल केलिए निर्देश

हर मरीज में अलग – अलग समस्या हो सकती है। मरीज की स्थिति की जाँच बहुत ही जरुरी होती है। ये योग्य चिकित्सक की सलाह जरूर लें।  हमारी राय है कि इस दवा का सेवन चिकित्सक की सलाह पर ही करें।


Montek lc side effects

इस दवा के इस्तेमाल से कोई विशेष दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिलते। पर मरीज के शारीरिक स्थिति के अनुसार कुछ सामान्य प्रभाव देखने को मिल सकते है जैसे –

  • मरीज को सिरदर्द की समस्या हो सकती है।
  • थकान भी महसूस हो सकता है।
  • त्वचा लाल चकत्ते के निशान भी आ सकते है।
  • दस्त की शिकायत भी हो सकती है।
  • मतली या उलटी की शिकायत भी हो सकती है।
  • शुष्क मुँह की भी शिकायत कभी – कभी देखने को मिलती है।

ये सामान्य समस्या मरीजों में देखने को मिल सकती है। इसमें घबराने की कोई विशेष आवशयकता नहीं होती है। समय के साथ साथ ये सभी ख़त्म हो जाते है। पर यदि समस्या बरक़रार रहे या मरीज को अधिक परेशानी हो तो बिना देर किये अपने चिकित्सक से संपर्क जरूर करें।


Frequently asked questions

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल

What is the use of Montek LC syrup?

मोंटेक एलसी सिरप का उपयोग क्या है?

उत्तर- मोंटेक एलसी सिरप विशेषकर बच्चों के लिए होती है। इसका उपयोग भी बच्चों में आम एलेर्जी की समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। अगर बच्चों में सामान्य सर्दी के लक्षण जिसमे नाक का बहना, सूजन, छींकना, कंजेशन या आँखों में पानी आने की समस्या होती है तो शिशु चिकित्सक की सलाह पर आप इस दवा का सेवन कर सकते है।


Is Montek LC an antibiotic?

मोंटेक एलसी एक एंटीबायोटिक है?

उत्तर- नहीं, ये एंटीबायोटिक दवा नहीं है। वास्तव में ये एक एंटी एलर्जिक दवा है। इस दवा का इस्तेमाल एलेर्जी के कारण हो रही समस्या को ख़त्म करना है। ये एलेर्जी से राहत प्रदान करती है।


When should we take Montek LC?

हमें मोंटेक एलसी कब लेना चाहिए?

उत्तर – हमारी सलाह है कि दवा का सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही करें। वैसे इसे आप भोजन के बाद ले सकते है।


Can we use Montek LC daily?

क्या हम रोजाना मोंटेक एलसी का इस्तेमाल कर सकते हैं?

उत्तर – मरीज की स्थिति के अनुसार ही डॉक्टर सही खुराक लेने को कह सकते है। इस आप राहत मिलने तक रोज ले सकते है। पर हमारी सलाह है कि मरीज हमेशा डॉक्टर के निर्देश अनुसार ही दवा लें।


Is Montek LC good for throat infection?  

क्या मोंटेक एलसी गले के संक्रमण के लिए अच्छा है?

उत्तर – वास्तव में ये गले के संक्रमण के लिए नहीं है। ये एक एंटी अलेर्जिक दवा है। कुछ विशेष परिस्थिति में इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर किया जा सकता है।


अस्वीकरण : Disclaimer

इस वेबसाइट पर समस्त जानकारी सिर्फ सूचनात्मक है, अतः ये सामग्री की पूर्णता व् सटीकता व् विश्वसनीयता की कोई जिम्मेदारी हम नहीं लेते हैं। यहाँ दी गई जानकारी कोई योग्य डॉक्टर की सलाह का  विकल्प नहीं है और हम इसे चिकित्सा का विकल्प मानने से इंकार भी करते हैं । सिर्फ जानकारी के आधार पर इलाज करना जोखिम भरा हो सकता। कृपया सठिक इलाज के लिए आप योग्य चिकित्सक की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment