zifi 200

zifi 200 टैबलेट का प्रयोग एक एंटीबायोटिक दवा के रूप में किया जाता है। ये मरीज के भीतर के जीवाणु संक्रमण के इलाज में बहुत ही असरदार होती है।

zifi 200 content

zifi 200 टैबलेट संयोजन – सेफिक्साइम 200एमजी (Cefixime 200mg) 

इस दवा में सेफिक्साइम 200एमजी दी गई है जो साधारण जीवाणु संक्रमण से उत्पन्न बीमारी जैसे मूत्र पथ में संक्रमण, श्वसन पथ (जैसे निमोनिया), नाक साइनस तथा यौन संचारित रोगों के संक्रमण में बहुत ही असरदार दवा है। डॉक्टर मरीजों की स्थिति को देखकर ये दवा लेने की सलाह जरूर देते हैं।


Zifi 200 use | zifi 200 composition | zifi 200 tablet

What is ZIFI 200 tablet used for?

ZIFI 200 टैबलेट किसके लिए प्रयोग किया जाता है?

ये एक एंटीबायोटिक दवा है जो विभिन्न जीवाणु संक्रमण के इलाज के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। इस दवा को कम समय या अल्पकाल के लिए ही प्रयोग में लाया जाता है। ये  बैक्टीरिया के विकास को रोकने की कारगर दवा है। मरीज बहुत ही जल्द ही इस दवा के प्रयोग से ठीक होने लग जाता है। निम्नलिखित रोगो में इस दवा का इस्तेमाल डॉक्टर के द्वारा की जाती है।

  • अपर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (URTI)
  • कान में इन्फेक्शन (acute otitis media)
  • यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI)
  • लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन
  • ग्रसनीशोथ (inflammation of the pharynx)
  • टॉन्सिलिटिस(inflammation of the tonsils)
  • जलने के दशा में
  • यौन संचारित संक्रमण
  • सर्जरी
  • हड्डियों में संक्रमण
  • स्कार्लेट ज्वर (स्ट्रेप गले के साथ जीवाणु रोग) के कारण संक्रमण के दशा में
  • दंत प्रक्रिया के कारण संक्रमण

zifi 200 dosage

ज़िफ़ी 200 खुराक

आप इस दवा को एक डॉक्टर या अन्य स्वास्थ्य पेशेवर की देखरेख में ले सकते हैं। आप निर्धारित खुराक ही लें। अगर आपकी कोई खुराक छूट गई है तो निश्चित समय के अंतराल पर इसे जरूर ले लें।


What are the side effects of Zifi 200?

ज़िफ़ी 200 के दुष्प्रभाव क्या हैं?

इस दवा का मुख्यतः को दुष्प्रभाव नहीं होता है। ये साधारण रोगो में इस्तेमाल की जाने वाली दवा है। पर कभी कभी मरीजों में कुछ प्रभाव दिखा सकती है। पर ये प्रभाव साधारण ही होते है और इसमें घबराने की आवशयकता नहीं होती है। अगर ये प्रभाव अधिक दिन तक रह जाये या मरीज की तकलीफ बढ़ जाये तो आप इसकी जानकारी अपने डॉक्टर को जरूर दें।

कुछ सामान्य से दुष्प्रभाव इस प्रकार हैं-

  • मरीजों में दस्त लगने की शिकायत
  • उलटी या पेट दर्द की शिकायत भी हो सकती है।
  • शरीर पर खुजली या चकते भी आ सकते हैं।
  • सिरदर्द या जी मजलने की सामान्य शिकायत भी हो सकती है।

चेतावनी और सावधानियां

  • अगर आप गर्भवती महिला हैं, तो अपने चिकित्सक के परामर्श अनुसार ही इस दवा को लें।
  • अगर आप ड्राइवर हैं या भारी मशीनों को चलते हैं तो इस दवा को लेते वक़्त सतर्क रहें। इस दवा से नींद या आलसपन जैसी समस्या का होना आम बात है।
  • किडनी या लिवर के रोगी अपने चिकित्सक के परामर्श अनुसार ही इस दवा को लें।
  • अगर पहले से आप किसी बीमारी से ग्रस्त हैं और अपना इलाज करवा रहे हैं तो इसकी जानकारी अपने डॉक्टर को जरूर दें।

Frequently asked questions

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल

Is ZIFI a strong antibiotic?

क्या ZIFI एक तेज एंटीबायोटिक है?

उत्तर – जी हाँ, ये उच्च वर्ग के एंटीबायोटिक दवाओं की श्रेणी में आता है। जब रोगी गंभीर संक्रमण से जूझ रहा होता है तो चिकित्सक इस दवा का प्रयोग करते हैं। ये काफी असरदार दवा है।


Is ZIFI 200 used for fever?

क्या ZIFI 200 बुखार के लिए प्रयोग किया जाता है?

उत्तर – वैसे तो ये एक एंटीबायोटिक दवा है पर रोगी अगर टॉन्सिल, गले या कान में संक्रमण के कारण भुखार से ग्रस्त है तो ये दवा बुखार के लिए भी दिया जा सकता है।


Is ZIFI and azithromycin same?

क्या ZIFI और एज़िथ्रोमाइसिन समान हैं?

उत्तर – एज़िथ्रोमाइसिन एक मैक्रोलाइड एंटीबायोटिक के रूप में कार्य करता है और एमोक्सिसिलिन, पेनिसिलिन की तरह एक प्रकार का एंटीबायोटिक के रूप में कार्य करता है। डॉक्टर मरीज की जाँच करते के बाद ही सठिक दवा लेने की सलाह दे सकते हैं।


Does ZIFI make you sleepy?

क्या ZIFI से आपको नींद आती है?

उत्तर – इस दवा के लेने से थोड़ी नीद या उनींदापन हो सकता है। इसलिए सलाह तो ये ही है कि यदि आपको नींद या चक्कर आदि समस्या आ रही है तो तत्काल ही आराम लें और ड्राइविंग या मशीन चलाने से बचें। स्वस्थ आहार तथा पर्याप्त पानी का सेवन जरूर करें।


What is difference between ZIFI 200 and ZIFI CV 200?

ZIFI 200 और ZIFI CV 200 में क्या अंतर है?

उत्तर – ZIFI 200 में सेफिक्साइम होता है जबकि ZIFI CV 200 में cefixime and clavulanic एसिड का मिश्रण होता है। हालाँकि ये दोनों दवाएं संक्रमण में इलाज के लिए प्रयोग की जाती है। रोगी की स्थिति अनुसार ही चिकित्सक सही व् कारगर दवा दे सकते हैं।


Disclaimer : अस्वीकरण

इस वेबसाइट पर समस्त जानकारी सिर्फ सूचनात्मक है, अतः ये सामग्री की पूर्णता व् सटीकता व् विश्वसनीयता की कोई जिम्मेदारी हम नहीं लेते हैं। यहाँ दी गई जानकारी कोई योग्य डॉक्टर की सलाह का  विकल्प नहीं है और हम इसे चिकित्सा का विकल्प मानने से इंकार भी करते हैं । सिर्फ जानकारी के आधार पर इलाज करना जोखिम भरा हो सकता। कृपया सठिक इलाज के लिए आप योग्य चिकित्सक की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment