Azithromycin tablet uses in hindi

Azithromycin tablet uses in hindi के इस आर्टिकल में आप इस दवाई के बारे में समस्त जानकारी हासिल करेंगे। आइये जानते है कि

दवाई : एज़िथ्रोमाइसिन 500 एमजी टैबलेट

अजित्रल क्या है?

  • ये एक एंटीबायोटिक है।
  • इसे मैक्रोलाइड-प्रकार का एंटीबायोटिक के रूप में भी जाना जाता है। 
  • ये बैक्टीरिया से लड़ने में सहायक है।
  • इसका इस्तेमाल गंभीर प्रकार के संक्रमण अर्थात माइकोबैक्टीरिया या मैक को रोकने में विशेष सहायक है। 
  • ये दवा वायरल संक्रमण जैसे सामान्य सर्दी या फ्लू में उपयोग के लिए नहीं है ।

 

Azithromycin गोली क्यों प्रयोग किया जाता है?

         Azithromycin tablet uses in hindi  । अज़िथ्रोमैकिन टेबलेट कब लेना चाहिए?

  • इसका प्रयोग इसलिए होता है क्योकि बैक्टीरिया के जीवित रहने के लिए जो आवशयक प्रोटीन होते है, उसके उत्पादन को ये समाप्त कर देता है और इसी कारण  बैक्टीरिया का विकाश रुक जाता है। 
  • यह गले और साइनस संक्रमण से लड़ने में सहायक है।
  • यह कान में संक्रमण के उपचार में भी प्रयोग किया जाता है।
  • ये त्वचा और ऊतक संक्रमण के उपचार के लिए भी प्रयोग किया जाता है।
  • यह जीवाणु संक्रमण को रोकता है और उनका सठिक इलाज में सहायक है।
  • सर्जरी या यौन संचारित संक्रमण में भी ये बहुत कारगर है।
  • इसका प्रयोग जलने या हड्डियों में संक्रमण को ठीक करने में भी किया जाता है।

Azithromycin के गंभीर दुष्प्रभाव क्या हैं?

        Azithromycin side effects

  • मतली या उल्टी महसूस हो सकती है।
  • पेट में दर्द की शिकायत भी देखी जाती है।
  • गहरे रंग का पेशाब का होना।
  • त्वचा/आंखों का पीलापन का दिखना।
  • असंतुलन विकार (चक्कर) आना ।
  • दस्त या कमजोरी महसूस करना।

नोट – इसके दुष्प्रभाव तो बहुत ही कम देखने को मिलते हैं पर यदि ये दुष्प्रभाव मरीज को लगातार बने रहे तो आप अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।


गहन सावधानियां और चेतावनी
दवा चेतावनी

अगर आप निम्नलिखित समस्याओं से ग्रषित है तो आप निश्चित ही इस दवा को न लें या लेने से पहले आप चिकित्सक की सलाह जरूर लें।

  • लीवर की समस्या (पीलिया) के रोगी ।
  • इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन से पीड़ित रोगी जिसमे  पोटेशियम या मैग्नीशियम स्तर कम हो जाता है, इस दवाई को न लें।
  • मांसपेशियों की समस्या जिसे मायस्थेनिया ग्रेविस कहते हैं वाले रोगी भी इस दवा के प्रयोग से बचें ।
  • यदि आप गर्भवती हैं या गर्भावस्था की योजना बना रही हैं तो डॉक्टर की सलाह पर ही इस दवा को लें।
  • अगर किसी रोगी को मैक्रोलाइड एंटीबायोटिक दवाओं से एलर्जी है तो इस दवा से परहेज करें या चिकित्सक की परामर्श पर ही इस दवा को लें ।
  • निमोनिया के रोगी  चिकित्सक की परामर्श पर ही इस दवा को लें ।

आपको ड्रग-ड्रग इंटरेक्शन का भी धयान रखना है। अगर आप निम्न दवाई भी लेते हैं तो आप azithromycin गोली  न लें

  • अगर आप मतली व् उलटी विरोधी दवाई जैसे डोम्परिडोन ले रहें हैं तो आप azithromycin गोली  न लें। 
  • अगर आप एंटी-माइग्रेन दवाओं का प्रयोग करते हैं तो तो आप azithromycin गोली  न लें।
  • मानसिक रोगी भी डॉक्टर के सलाह के बिना इस दवाई को न लें।
  • मूत्राशय के रोगी भी डॉक्टर के सलाह के बिना इस दवाई को न लें।
  • शराब का सेवन करने वाले रोगी भी डॉक्टर के सलाह के बिना इस दवाई को न लें।
  • हृदय रोगी भी डॉक्टर के सलाह के बिना इस दवाई को न लें।

अस्वीकरण : Disclaimer

इस वेबसाइट पर समस्त जानकारी सिर्फ सूचनात्मक है, अतः ये सामग्री की पूर्णता व् सटीकता व् विश्वसनीयता की कोई जिम्मेदारी हम नहीं लेते हैं। यहाँ दी गई जानकारी कोई योग्य डॉक्टर की सलाह का  विकल्प नहीं है और हम इसे चिकित्सा का विकल्प मानने से इंकार भी करते हैं । सिर्फ जानकारी के आधार पर इलाज करना जोखिम भरा हो सकता। कृपया सठिक इलाज के लिए आप योग्य चिकित्सक की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment