आइये इस आर्टिकल में हम cdpo full form को पूर्ण रूप से जानने का प्रयास करेंगे और इसके साथ जुड़े तथ्यों को भी विस्तार से समझेंगे। तो सबसे पहले इसके फुल फॉर्म को जानते हैं।
CDPO full form अर्थात
C– Child
D– Development
P– Project
O– Officer
What is the Cdpo?
सीडीपीओ का क्या मतलब है?
- Child Development Project Officer (CDPO) को हिंदी में बाल विकास परियोजना अधिकारी कहते हैं।
- ये एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) के अंतर्गत आता है और ये मुख्य अधिकारी के रूप में कार्य करता है।
- ये भारत के हर क्षेत्र में बाल विकास के कार्यक्रमों को सुचारु रूप से चलाने का कार्य करता है।
- इसका मुख्य उद्देश्य भारत के 6 वर्ष से काम उम्र वाले बच्चों की पूर्ण देखभाल और उनकी माताओं को सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं से मुक्त करना है।
- ये योजना पूर्ण रूप से भारत सरकार की है।
कंपनी के मैनेजर कैसे बनते हैं – क्लिक करें
How to become cdpo officer ?
सीडीपीओ ऑफिसर कैसे बने?
शैक्षिक योग्यता –
- आप के पास कला, विज्ञान या वाणिज्य स्ट्रीम से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
- नृविज्ञान/अपराध विज्ञान, सामाजिक कल्याण , सामाजिक कार्य , समाजशास्त्र/श्रम में डिग्री या डिप्लोमा।
- या स्नातक की डिग्री – पोषण / बाल विकास / गृह विज्ञानं में ।
उम्र –
- 21 से 38 वर्ष तक ।
- ST और SC – 5 वर्ष और OBC- 3 वर्ष की छूट दी जाती है।
Frequently asked question – CDPO
Is Cdpo a gazetted officer?
क्या सीडीपीओ राजपत्रित अधिकारी है?
Answer- जी हाँ , इन्हे ग्रुप – बी के राजपत्रित अधिकारी की श्रेणी में रखा जाता है। हर राज्य के पब्लिक सर्विस कमिशन के द्वारा इन अधिकारीयों की चयन प्रक्रिया पूरी की जाती है।
CDPO salary in india ?
भारत में सीडीपीओ वेतन?
Answer- सीडीपीओ का मूल वेतन – 530100/- रूपए तथा ग्रेड पे – 5400/- रूपए हैं।