Montair lc

montair lc का उपयोग एलर्जी के लक्षणों के इलाज के लिए किया जाता है। ये दो दवाओं के मेल से बना होता है। इसका निर्माण भारत की जानीमानी भरोसेमंद कंपनी सिप्ला लिमिटेड करती है।

Montair lc संयोजन – लेवोसेटिरिज़ाइन-5एमजी + मोंटेलुकास्ट-10एमजी

ये संयोजी दवा एलर्जी में बहुत ही प्रभावी होती है। इसमें प्रयोग किये जाने वाले लेवोसेटिरिज़िन एलर्जी प्रतिक्रियाओं में हिस्टामाइन की बढ़त को रोकने में विशेष सहायक होता है। जब भी हमें सर्दी होती है तब ये लेवोसेटिरिज़िन छिंक, खुजली , सूजन या आँखों से पानी आना जैसी समस्याओं में बहुत आराम पहुँचता है। इस दवा में मोंटेलुकास्ट का भी प्रयोग होता है जो बहुत ही ल्यूकोट्रियन विरोधी होते हैं। ल्यूकोट्रियन सर्दी में नाक में सूजन पैदा करता है और यही मोंटेलुकास्ट इसे रोकने में बहुत ही सहायक होता है।


montair lc uses । What is Montair LC used for? । montair lc tablet uses in hindi

Montair lc tablet uses

मोंटेयर एलसी टैबलेट का उपयोग

  • छींक को रोकने में सहायक ।
  • आंखों में खुजली या पानी आने की समस्या ।
  • नाक बहने की समस्या में सहायक।
  • बंद नाक की समस्या ।
  • हे फीवर के उपचार में ये दवाई बहुत ही असरदार होती है।
  • साइनॉस में असरदार
  • एलर्जी त्वचा की स्थिति के उपचार में में भी ये बहुत ही उपयोगी होती है। ये त्वचा में लालिमा, दर्द या खुजली में राहत भी देता है।

अगर मरीज में उपरोक्त लक्षण दिखाई देती है तो इस दावं का उपयोग कर सकते हैं। वैसे तो यह दवा सुरक्षित है पर इसे लेने से पहले आप डॉक्टर की सलाह जरूर लें ।

नोट – 

  • अगर आप गर्भवती महिला हैं तो इसकी जानकारी आप अपने डॉक्टर को जरूर दें।
  • अगर कोई महिला अपने शिशु को दूध पिलाती है तो इसकी जानकारी भी डॉक्टर को अवस्य दें।
  • शराब पीने वाले मरीज अपने डॉक्टर की देखरेख में ही इस दवा का सेवन करें।
  • किडनी या लिवर के मरीज अपने स्थिति अपने डॉक्टर को जरूर बताएं।

Montair lc kid syrup

बच्चों के लिए एलसी किड सिरप

montair-lc-kid

ये  मोन्टेयर एलसी किड सिरप सिर्फ बच्चों के लिए प्रयोग में लाये जाते हैं। ये बहुत ही प्रभावी दवा है। ये बच्चों में एलर्जी के लक्षणों को ख़त्म करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है। अगर बच्चों में निम्नलिखित समस्या दिखाई दे तो इस दवा का सेवन डॉक्टर के परामर्श के पश्चात किया जा सकता है।

  • नाक बहने
  • खुजली
  • छींकने
  • कंजेशन
  • सर्दी के कारन आंखों से पानी

Montair-LC Tablet के दुष्प्रभाव

Side effects

  • उलटी की समस्या
  • सिरदर्द की समस्या
  • शरीर पर लाल चकते का दिखाई देना
  • थकान या कमजोरी महसूस करना
  • आलस या नीद आना

मरीज को अगर दवा लेने के बाद ये दुष्प्रभाव दिखाई देते हैं तो इसमें घबराने की कोई बात नहीं। ये दुष्प्रभाव धीरे धीरे लुप्त हो जाते हैं। लेकिन अगर मरीज दवा लेने लेने के बाद कुछ असाधारण सा महसूस करे या कुछ और संकेत दिखाई देने लगे तो अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर करें। याद रखें, अपने डॉक्टर के द्वारा सुझाई दवा की मात्रा ही लें।


Can I take Montair LC for cough?

क्‍या खांसी के लिए Montair LC ले सकते हैं?

ये दवा एलर्जी में बहुत ही प्रभावी होती है और सर्दी के सभी लक्षण जैसे नाक बहना, खासी या छींक आदि में आराम दिलाती है। हमारी सलाह है कि दवा लेने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।


Does Montair LC cause sleep?

क्या मोंटेयर एलसी के कारण नींद आती है?

हाँ, इस दवा का इस्तेमाल करने से सामान्य दुष्प्रभाव उनींदापन देखा जाता है। पर ये सामान्य समस्या है। पर यदि ये समस्या अधिक बढ़ जाती है तो अपनी डॉक्टर को इस समस्या के बारे में जरूर बताएं या इस दवा का कोई अन्य विकल्प देने को कहें।


Is Montair LC a strong medicine?

क्या मोंटेयर एलसी एक मजबूत दवा है?

मोंटेयर एलसी एलर्जी की प्रभावी दवा है। इसे सुरक्षित दवा की श्रेणी में रखा जाता है। ये सामान्य सर्दी की दवा के रूप में प्रयोग किया जाता है। इसे स्ट्रांग मेडिसिन कहना शायद उचित नहीं होगा। सही दवा की खुराक हमेशा ही गुणकारी व् प्रभावी होती है।


Can I take Montair LC daily?

क्या मैं मोंटेयर एलसी रोजाना ले सकता हूं?

हमारी राय में आप अपने डॉक्टर की सलाह पर ही इस दवाई को लें। वैसे तो ये सुरक्षित है पर मरीज के सही स्थिति को जानकर ही डॉक्टर सही खुराक बता सकते हैं।


Disclaimer : अस्वीकरण

इस वेबसाइट पर समस्त जानकारी सिर्फ सूचनात्मक है, अतः ये सामग्री की पूर्णता व् सटीकता व् विश्वसनीयता की कोई जिम्मेदारी हम नहीं लेते हैं। यहाँ दी गई जानकारी कोई योग्य डॉक्टर की सलाह का  विकल्प नहीं है और हम इसे चिकित्सा का विकल्प मानने से इंकार भी करते हैं । सिर्फ जानकारी के आधार पर इलाज करना जोखिम भरा हो सकता। कृपया सठिक इलाज के लिए आप योग्य चिकित्सक की सलाह जरूर लें। 

Leave a Comment