Taf cop portal क्या है? What is Tafcop Digitelecom? ये कैसे काम करता है? इन सभी के बारे में हम इस आर्टिकल में जानने का प्रयास करेंगे। आइये सबसे पहले इसके इसके फुल फॉर्म को जानने का प्रयास करते हैं।
Taf cop portal अर्थात
Telecom Analytics for Fraud management and Consumer Protection (TAF-COP) Portal
आप जान सकते हैं कि
आपके नाम पर कितने Sim Card हैं ?
What is TAF cop consumer portal?
What is the use of Tafcop?
TAF cop consumer पोर्टल भारत के दूरसंचार से जुड़ा हुआ पोर्टल है जो दूरसंचार का उपयोग करने वाले ग्राहकों के लिए कार्य करती है। ये इस बात को सुनिश्चित करती है कि एक मोबाइल ग्राहक अधिकतम नए कनेक्शन पंजीकृत ही करें। भारत के दूरसंचार विभाग ने ये दिशानिर्देश जारी किये हैं कि एक सामान्य व्यक्ति के नाम पर सिर्फ नौ ही नए कनेक्शन हो।
अगर कोई ग्राहक इससे अधिक कनेक्शन लेता है या उसके नाम पर अधिक मोबाइल कनेक्शन की जानकारी दूरसंचार विभाग को मिलती है तो विभाग उस व्यक्ति को sms के द्वारा सूचित करती है। ये ग्राहकों को धोकाधड़ी से बचाती है। अगर जरुरत पड़ी तो दूरसंचार विभाग के द्वारा कार्यवाही भी की जा सकती है।
taf-cop-portal
How do I use Tafcop Dgtelecom gov?
अगर आप ये जानना चाहते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड पंजीकृत (registered) हैं? तो ये जानना बिलकुल आसान हैं। आप सिर्फ निचे दिए निर्देशों का पालन कर ये आसानी से जान सकते हैं।
- सबसे पहले आप वेबसाइट पर क्लिक करें – https://tafcop.dgtelecom.gov.in/
- निश्चित स्थान पर अपना मोबाइल नंबर डालें ।
- फिर (Get OTP) पर क्लिक करें।
- आपको sms के जरिये एक OTP प्राप्त होगा, उसे निर्धारित जगह पर डालें फिर मान्य बटन पर क्लिक करें ।
- आप के नाम पर जितने सिम कार्ड एक्टिवटे होंगे वह सभी आप देख सकते हैं। उसके बाद चाहें उनमे जरुरत के अनुसार बदलाव कर सकते हैं, अन्यथा लॉगआउट करके पोर्टल के बाहर हो जाएँ।