ATM FULL FORM

ATM FULL FORM के बारे में जब भी किसी से हम पूछते है तो सही जानकारी के आभाव में हमें इसका सही जवाब नहीं मिल पता है। पर रोजमर्रा के जीवन में हम अक्सक ही एटीएम का प्रयोग करते है। ये हमें बैंकिंग की दुनिया का एक अनोखा अविष्कार सा प्रतीत होता है।

ATM-FULL-FORM-IMAGE

ATM FULL FORM यानि  AUTOMATED TELLER MACHINE .

A यानि AUTOMATED

T यानि TELLER

M यानि MACHINE

ये बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ी एक ऐसी मशीन है जो हमें विशेष सेवाएं अर्थात पैसों की निकासी में सहूलियत प्रदान करता है। हमें बैंक में अनावशयक भीड़ से बचाता है। इससे बैंक के कर्मियों के ऊपर से अतिरिक्त भार काम हो गया है।

एटीएम मशीन हमें दिन -रात 24 घंटे सेवाएं प्रदान करने में सक्षम है। अब हमें बैंक की समय सारणी के अनुसार चलने की जरुरत नहीं। हम किसी भी वक्त अपने पैसे की निकासी अपने समय के अनुसार कर सकते है।

अब हमें बैंक के कर्मचारिओं से सीधे लेनदेन करने की आवश्यकता नहीं है। ये मशीन एकदम आधुनिक तकनीकों से बानी होती है। ये आटोमेटिक होती है और हमारी आवश्यकताओं को समझने और पूरा करने में सक्षम होती है। 


Where you can use ATM / DEBIT CARD

आप कहाँ एटीएम कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं?

  • नकद निकासी बेहद ही सरल ढंग से हो सकता है।
  • आप शेष राशि की पूछताछ भी कर सकते है।
  • आप अपने खाते का मिनी विवरण भी जान सकते है।
  • किसी को फंड ट्रांसफर आप इस कार्ड के द्वारा कर पाएंगे।
  • उपयोगिता अपने बिल का भुगतान सरलता से हो जाता है।
  • कोई भी अपने कार्ड से आयकर भुगतान कर सकता है।
  • आप अपने इंटरनेट बैंकिंग सेवा का सरलता से पंजीकरण इस डेबिट कार्ड से कर पाएंगे।
  • आप अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों से माल, सेवाओं की खरीद और चयनित पीओएस पर इस कार्ड की सहायता से भुक्तान आसानी से कर पाएंगे।
  • आप ऑनलाइन भी ई कॉमर्स की लेनदेन का लुफ्त उठा सकते है।

ATM FULL FORM  | full form of atm | atm ka full form

How to use ATM?

ATM का इस्तेमाल कैसे करें ?

  • आपको अपने बैंक की तरफ से एक ATM CARD दिया गया होगा। इसी ATM CARD का इस्तेमाल इस मशीन में किया जाता है।
  • ध्यान से आप अपने एटीएम कार्ड को देखे तो ज्ञात होगा कि कार्ड के आगे की तरफ आपका नाम और एटीएम नंबर होगा और ठीक पीछे एक काले रंग की पट्टी होगी जिसे magnetic strip कहते हैं ।
  • सबसे पहले आप अपने बैंक के निर्देश अनुसार ATM CARD का PASSWORD बना लें। ये बेहद ही आसान सी प्रक्रिया है। जो एटीएम कार्ड के साथ आपको मिले पत्र पर बेहद ही आसान भाषा में लिखा होता है।
  • आपके एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में निर्धारित जगह पर डालें और स्क्रीन में दिए गए निर्देशों के अनुसार भाषा, कितने रूपए , और पिन को सठिक तरह से डालें ।
  • याद रखें, अगर आपने तीन बार अपना पिन गलत दर्ज कर दिए है तो आपका कार्ड उस दिन के लिए Block हो जायेगा।
  • आपको घबराने की जरुरत नहीं अगर कोई गलती हो जाती है तो आप पूरी प्रक्रिया को CANCELL  बटन दबाकर दोबारा शुरू कर सकते है।
  • अंत में आपको एक पर्ची भी एटीएम मशीन देगी जो आपके पैसे निकासी और Balance को भी दर्शाएगी।

atm-full-form

 


ATM FULL FORM  | full form of atm | atm ka full form

Things to remember while using ATM

ध्यान देने योग्य बातें –

  • एटीएम कार्ड को अपने पास सुरक्षित रखें।
  • पैसे निकलने के बाद आप पैसे लें और अपने एटीएम कार्ड को भी लेना न भूलें ।
  • एटीएम कार्ड अगर खो जाये तो, शीग्र ही अपने बैंक को सूचित करें ये उस कार्ड को Block करने का प्रयास करें।
  • आपके कार्ड के पीछे की और काली पट्टी बानी होती है, अगर वो पट्टी में किसी प्रकार का नुकसान हो जाये तो वो काम करना बंद कर सकता है। इसलिए इसकी सुरक्षा का हमेशा ध्यान रखें।
  • अपने कार्ड के पासवर्ड को किसी को न बताएं न ही उसे किसी जगह लिखे।
  • किसी के बहकावे या किसी को भी अपने फ़ोन पर कोई पासवर्ड न बताएं। बैंक कोई भी पासवर्ड किसी ग्राहक से नहीं पूछता।
  • जब भी एटीएम मशीन का इस्तेमाल करें तो ध्यान रखें कि आप के सिवा उस कमरे में कोई नहीं हो।
  • अपने पासवर्ड का इस्तेमाल करते वक़्त उसे अपने हाथो से ढक कर ही इस्तेमाल करें।
  • रात को एटीएम का इस्तेमाल करने से बचें। अगर जरुरी हो तो किसी को अपने साथ जरूर ले जाएँ।
  • अगर किसी कारणवश एटीएम से पैसे न निकले और आपके अकाउंट से पैसे कट जाएँ तो घबराएं नहीं। ये रूपए आपके अकाउंट में आटोमेटिक ही वापस आ जाते है। आप इस मामले में अपने बैंक से संपर्क भी कर सकते है।
  • अगर आपको एटीएम का इस्तेमाल करना नहीं आता तो किसी अपने को साथ ले जाएँ। कभी भी किसी अनजान को आपकी मदद करने को न कहें।
  • एटीएम मशीन के कमरें में camera होता है। इसलिए आप कोई ऐसी हरकत न करें जो नियम के विरुद्ध हो और आप किसी और को भी गलत हरकत करने से मन जरूर करें।

याद रखें –

  • आप अपना पिन नंबर किसी को न लिख कर दें  और न ही किसी को बताएं।
  • आप अपना पिन डालते समय जरूर ध्यान रखें कि कोई आपके आस-पास  यह पता न लगा सके कि आप किन नंबरों को पंच कर रहे हैं। छिपा कर ही पिन डालें।
  • आप अपने पिन को समय – समय पर बदलते रहें। ये safety के लिए बेहद जरुरी है।
  • आपके एटीएम कार्ड के पीछे दिए CVV number को याद करने के बाद उसे मिटा दे ताकि उसका उपयोग कोई और नहीं कर पाए। ये सुरक्षा के लिए बेहद जरुरी है।
  • आप अपने बैंक को अपना फ़ोन नंबर रजिस्टर जरूर  करवाएं ताकि जब – जब एटीएम का इस्तेमाल हो आपको sms द्वारा जानकारी हो जाये।
  • नियमित रूप से आप अपना बैंक खाता अपडेट जरूर करवाएं ताकि लेनदेन के बारे में पूरी जानकारी को परख पाएं।

HELPLINE NUMBER OF BANKS IN INDIA
SL NO. बैंक हेल्पलाइन नंबर 
1स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया1800112211, 18004253800
2पंजाब नेशनल बैंक18001802222, 18001032222
3बैंक ऑफ़ बरोदा1800 258 44 55, 1800 102 44 55
4बैंक ऑफ़ इंडिया 1800 103 1906 , 1800 220 229
5बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र1800 2334526, 18001022636
6कनेरा बैंक1800 425 0018, 1800 103  0018
7इंडियन बैंक1800 425 00 000
8यूनियन बैंक1800 22 22 44, 1800 208 2244

 

निति आयोग क्या है ? click here 


 

मुझे उम्मीद है आप मेरे इस ” ATM FULL FORM ” से आपके सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे। प्रत्येक अविष्कार मानव के जीवन को बेहद ही आसान बना देते है। पर मूल बात तो यह है कि आप इसका इस्तेमाल किस प्रकार करते है। एक जागरूक व्यक्ति ही इसका उपयोग व् उपभोग भली प्रकार से कर पाता है।

 

Leave a Comment