NITI AAYOG FULL FORM

NITI AAYOG FULL FORM अर्थात NATIONAL INSTITUTION FOR TRANSFORMING INDIA. 1 जनवरी 2015 को, संकल्प द्वारा भारत सरकार ने एक ‘नीति आयोग’ का गठन किया। नीति आयोग का गठन  भारत के स्वरुप के विकास हेतु  राष्ट्रीय संस्थान है।

NITI-AAYOG-FULL-FORM

भारत के प्रधान मंत्री सभी राज्यों के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (यूटी) के उपराज्यपाल नीति आयोग के परिषद के सदस्य हैं। आयोग में पांच पूर्णकालिक सदस्य, दो स्थायी सदस्य, चार केंद्रीय मंत्री पदेन सदस्य और तीन केंद्रीय मंत्री विशेष आमंत्रित सदस्य होते हैं ।

अरविंद पंगरिया (एक इंडो-यूएस अर्थशास्त्री और एशियाई विकास बैंक के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री) नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष हैं।

नवगठित योजना निकाय नीति आयोग की पहली बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता  में  8 फरवरी 2015 को आयोजित की गई।

PSC की सम्पूर्ण जानकारीCLICK  HERE

भारत सरकार ने 1950 में स्थापित योजना समिति को बदलने के लिए नीति आयोग की स्थापना की गई है । यह आयोग लोगों की जरूरतों और इच्छाओं को समझती है और बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए कदम भी सकारात्मक रूप से उठती है। नीति आयोग प्रमुख लक्ष्य विकास और परिवर्तन है।

यह भारत सरकार के लिए राष्ट्रीय हित की प्रेरणा देती है और  राज्यों को एकजुट करने के लिए एक विशिष्ट मंच को तैयार करती है, और इसी के कारण सहकारी संघवाद को बढ़ावा मिलता है।


NITI AAYOG FULL FORM

मुख्य तथ्य – NITI AAYOG

  • नीति आयोग योजना आयोग की तरह कोई वित्तीय आवंटन नहीं करता है।
  • नीति आयोग की संरचना में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सीईओ (CEO), पूर्णकालिक सदस्य (Full Time Member), पदेन सदस्य (Ex-Officio Members), शासी परिषद् तथा विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल है।
  • नीति आयोग का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है ।
  • नीति आयोग के अध्यक्ष (प्रथम) नरेन्द्र मोदी है।
  • नीति आयोग के उपाध्यक्ष की नियुक्ति प्रधानमंत्री करता है। उपाध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त होता है ।
  • नीति आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष अरविन्द पानगड़िया थे ।
  • नीति आयोग के प्रथम सीईओ सिन्धुश्री खुल्लर थे

 


NITI AAYOG FULL FORM

नीति आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट – NITI AAYOG

सतत विकास लक्ष्य सूचकांक 2019-20

प्रथम स्थान – केरल

द्वितीय स्थान – हिमाचल प्रदेश

तीसरा स्थान – आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना संयुक्त रूप से

नीति आयोग के पहले इनोवेशन इंडेक्स (नवाचार सूचकांक ) – 2019

.प्रथम स्थान –  कर्नाटक

द्वितीय स्थान – तमिलनाडु

अंतिम स्थान (17वाँ) – झारखंड

नीति आयोग के पहले स्कूल एज्यूकेशन क्वालिटी इंडेक्स-2019

प्रथम स्थान – केरल

द्वितीय स्थान – राजस्थान

अंतिम स्थान (20वाँ) – उत्तर प्रदेश

निर्यात तत्परता सूचकांक 2020

प्रथम स्थान – गुजरात

द्वितीय स्थान – महाराष्ट्र

तृतीय स्थान तमिलनाडु

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण पुरस्कार सूचकांक-2020

शीर्ष रैंक प्राप्त राज्य – • तमिलनाडु

शीर्ष रैंक प्राप्त जिला- पेडापल्ली (तेलंगाना)

अधिकतम नागरिक भागीदारी वाला राज्य – उत्तर प्रदेश


 

मुझे यकीन है कि ” NITI AAYOG FULL FORM ” ब्लॉग के माद्यम से आपको पर्याप्त जानकारी मिल गई होगी। अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है। मेरा लक्ष्य आप तक परीक्षा सामन्य ज्ञान हेतु जानकारी पहुंचना है। मै आपके प्रत्येक सुझाव का स्वागत भी करता हूँ। 

 

हिंदी का पूरा इतिहासCLICK HERE

Leave a Comment