Meesho supplier को जानने से पहले आइये पहले इस कंपनी से सम्बंधित कुछ बातों को जानते हैं। मीशो भारत की उभरती हुई लोकप्रिय ई-कॉमर्स कंपनी है जो भारत में अपने उत्पाद और सेवाओं के लिए बेहद मशहूर है। ये अन्य ई-कॉमर्स कंपनी की तुलना में अधिक सस्ते उत्पाद लेने की सुविधा प्रदान करती है। आइये इसके कुछ मुख्य तथ्यों को जानते हैं।
- मीशो कंपनी का मुख्यालय भारत के बंगलुरु शहर में है।
- इस कंपनी की स्थापना 2015 में हुई थी।
- इस कंपनी के संस्थापक विदित आत्रे और संजीव बरनवाल जी हैं।
- ये कंपनी सोशल मीडिया का सहारा लेकर अपना व्यवसाय करती है।
- ये भारत का पहला स्टार्टअप है जो सोशल मीडिया को पूर्ण रूप से इस्तेमाल करता है और निवेश प्राप्त करता है।
- एक साधारण व्यक्ति भी बिना किसी पूंजी के इस कंपनी के साथ जुड़ कर एक अच्छी कमाई कर सकता है।
- व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से आप भी अपना ऑनलाइन स्टोर मीशो के सहयोग से खोल सकते हैं।
Table of Contents
Meesho supplier Panel
मीशो सप्लायर कैसे बनें ?
How does the Meesho supplier panel work? | How do I become a Meesho supplier?
आप के मन में भी ये सवाल जरूर आते होंगे कि मीशो कंपनी सप्लायर किस प्रकार अपना कार्य करती है?
मीशो एक उभरती हुई भारतीय कंपनी है। आज बहुत से लोग इस कंपनी से जुड़ कर एक बेहतर आमदनी कर रहे हैं। आप भी इस कंपनी के सप्लायर बनकर अपनी आमदनी को एक अच्छा मुकाम दे सकते हैं। इस कंपनी में सप्लायर बनना बेहद ही आसान है। आप कंपनी को कुछ आवशयक जानकारी देकर अपने व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं।
तो अब आप इन निम्नलिखित प्रक्रिया को पूरा कर meesho supplier बन सकते हैं।
१। मीशो अकाउंट बनायें –
सबसे पहले आप को इस कंपनी में अपने आप को पंजीकृत करें। ये बेहद ही सुरक्षित और आसान सी प्रक्रिया है। आपको बस इनके वेबसाइट में जाकर कुछ जानकारी देनी है और आप शीग्र ही बिना किसी समस्या के पंजीकृत हो जायेंगे।
अकाउंट बनाने के लिए आपको दो चीजों की आवश्यकता होगी।
- बैंक अकाउंट नंबर
- GSTIN नंबर
Image source : Meesho
मीशो सप्लायर अकाउंट बनाने के लिए – क्लिक करें
सलाह – अकाउंट बनाने के पहले निम्न बातों को जरूर पढ़ लें। |
२। अपना उत्पाद जोड़ना
बिना उत्पाद के आप मीशो सप्लायर नहीं बन सकते इसलिए ये ध्यान रहे कि आपके पास ग्राहक के रुझान (Trends) के अनुसार उत्पाद या सामान होने चाहिए। याद रखें आप अपना एक व्यवसाय मीशो के सहयोग से शुरू करने जा रहे हैं अतः अपने लिए एक निश्चित दिशा निर्धारित करें ताकि आपको अधिक से अधिक मुनाफा हो। पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको एक कैटलॉग तैयार करना है जिसमे आपके उत्पाद की पूरी सूची होनी चाहिए ।
ध्यान रखने वाली विशेष बातें –
- कैटलॉग ऐसा हो जो ग्राहकों को आकर्षित करे ।
- अलग अलग वस्तु के लिए अलग अलग कैटलॉग बनायें।
- ग्राहक के वर्त्तमान के रुझान को समझने का प्रयास करें ताकि वे आपके उत्पाद के प्रति आकर्षित हो।
- आपके पास जितने तरह के कैटलॉग होंगे उतने ही आप मुनाफे में रहेंगे।
नोट – मीशो पर अपने कैटलॉग को जोड़ने की प्रक्रिया बड़ी ही आसान है। अगर आपके पास एक से अधिक कैटलॉग है तो भी इसे आसानी से अपने मीसो अकाउंट में जोड़ सकते हैं।
३। मीशो पर ऑर्डर्स (Orders)
सबसे मुख्य कार्य है आर्डर प्राप्त करना। आपको आर्डर तभी मिलते हैं जब आप अपने ग्राहकों को अपने उत्पाद के प्रति आकर्षित करेंगे। वे जितना आकर्षित होंगे उतने ही ऑर्डर्स आपको प्राप्त होंगे। जब आप अपने कैटलॉग बनाकर मीशो पर अपलोड कर देते हैं तो ये उत्पाद अनेकों लोगों तक पहुंच जाते हैं।
मुख्य तथ्य –
- कैटलॉग अपलोड की प्रक्रिया पूरी करने बाद ही आपको मीशो से ऑर्डर्स मिलने शुरू हो जाते हैं।
- अगर आप आर्डर मिलने की संभावनाओं को बढ़ाना चाहते हैं तो अधिक से अधिक अच्छे कैटलॉग बनाकर अपलोड करें।
- याद रखें, आप पुरे भारत में अपने उत्पाद बेच रहे हैं अर्थात कीमतों को इस प्रकार तय करें कि आपके प्रतियोगी की कीमतों से अधिक आकर्षित हो।
- भारतीय ग्राहक हमेशा से ही कीमत में छूट के प्रति आकर्षित होते हैं अर्थात मूल्य निर्धारण इस प्रकार करें की उसमे आवश्यक छूट भी दी जा सके।
- याद रखें, ग्राहक जल्दी ही अपना सामान प्राप्त करना चाहते हैं। इसलिए मीशो भी आपको नेक्स्ट-डे डिस्पैच (NDD) की सुविधा देते हैं। मीशो की सलाह है कि आप अगले दिन डिस्पैच का विकल्प जरूर चुनें, ताकि आप अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकें।
४। मीशो पर वितरण और भुगतान
आपके मन में ये सवाल भी उठते होंगे कि मै किस प्रकार अपने सामान की डिलीवरी करुँगा ? आइये अब समझे कि मीशो पर किस प्रकार सामान का वितरण और भुकतान होता है।
- मीशो आपका ख्याल रखता है। आपको डिलीवरी से सम्बंधित कोई भी परेशानी उठाने की जरुरत नहीं। आपको सिर्फ अपना मॉल तैयार रखना है और मीशो के डिलीवरी पार्टनर्स आपके पास आकर सामान ले जायेंगे।
अब प्रश्न उठता है कि ये सब होगा कैसे ?
- जब भी आपको मीशो पर आपके सामान के लिए किसी ग्राहक ने आर्डर दिया हो तो मीशो आपको आपके इ – मेल पर सूचित करता है। आपको मीशो ने सप्लायर पैनल की सुविधा दी है, आप अपने ऑर्डर्स को मीशो सप्लायर पैनल पर भी देख सकते हैं।
अब प्रश्न उठता है कि आर्डर मिलने के बाद आप क्या करें ?
- जब भी आपके मीशो सप्लायर पैनल पर कोई आर्डर देखें ,तो उसे स्वीकार करने में देरी न करें।
- मीशो आपके आर्डर के लिए लेबल और मैनिफेस्ट जारी करता है उसे सबसे पहले जाँच करें और फिर डाउनलोड करें। ये डिलीवरी में बहुत ही आवशयक होता है।
- आपका कार्य सिर्फ उत्पाद की सभी प्रकार से जाँच कर उसे पैक कर तैयार करना है और जो लेबल और मैनिफेस्ट आपने डाउनलोड किया था उसे उसपर जरूर लगा दें।
- निश्चिंत रहें, आपके पास मीसो के लॉजिस्टिक्स पार्टनर्स खुद ही समय पर पहुंच जाते हैं। उनको अपना सामान दे दें।
अब प्रश्न ये भी आता है कि आपको मीशो आपके सामान के लिए भुकतान किस प्रकार करेगा?
- मीशो की भुकतान प्रणाली बेहद ही सुरक्षित और विश्वसनीय है। डिलीवरी के 15वें दिन मीशो आपको आपके पैसे दे देती है।
- मीशो भुकतान सिर्फ बैंक ट्रांसफर के द्वारा ही करती है। आप अपने पैसे अपने बैंक खाते में सीधे मंगवा सकते हैं।
क्या आप भारत में पुलिस के सभी रैंक के बारे में जानते हैं ? – क्लिक करें
Benefits of Meesho supplier
Meesho supplier बनने से आपको क्या लाभ होगा ?
- 0% कमीशन – मीशो आपसे कोई कमिशन नहीं लेता है अर्थात आप अपने सामान की कीमत खुद ही तय कर उसे पुरे भारत में बेच सकते हैं और आपको किसी को कोई कमिशन नहीं देना पड़ेगा।
- कोई कलेक्शन फीस नहीं देना होगा।
- मीशो आपसे कोई शुल्क नहीं लेती है।
Frequently Asked Questions (FAQ)- Meesho
Is Meesho app Indian?
क्या मीशो ऐप भारतीय है?
Answer- जी हाँ, ये सम्पूर्ण रूप से भारतीय एप है। इसे विदित आत्रे और संजीव बरनवाल जी ने बनाया है जिसका मुख्यालय बैंगलोर ( भारत ) में है।
Can I sell on Meesho without GST?
क्या मैं बिना GST के Meesho पर बेच सकता हूँ?
Answer- अगर आप मीशो सप्लायर बनना चाहते हैं तो आपके पास GST नंबर होना आवश्यक है।
Can we trust Meesho app?
क्या हम मीशो ऐप पर भरोसा कर सकते हैं?
Answer- भारत में अब मीशो बहुत ही प्रचलित होने लगा है। सोशल मीडिया पर इसके प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया ही देखने को मिल रही है इसलिए, हाँ आप इसपर भरोसा कर सकते हैं। ये आपकी आय बढ़ाने में बेशक मदद कर सकती है। पर हमारी सलाह है कि आप सीधे मीशो कंपनी के साथ कांटेक्ट करके अपनी जिज्ञासा का अंत जरूर कर लें।
Is Meesho available in USA?
क्या मीशो यूएसए में उपलब्ध है?
Answer- मीशो पूर्णतः भारतीय कंपनी है। ये अपना व्यवसाय सिर्फ भारत में ही करती है। आप भारत से बहार किसी भी देश में मीशो की सेवा नहीं ले सकते।
What is Meesho penalty?
मीशो पेनल्टी क्या है?
Answer- मीशो ने अपने सप्लायर के लिए कुछ निर्दिष्ट नियम बनाये हुए हैं। अगर कोई सप्लायर अपने सामान को सही समय पर डिलीवरी पार्टनर्स को नहीं दे या किसी गलती के कारण ग्राहकों के द्वारा आर्डर कैंसल कर दिए जाये, तो मीशो सप्लायर पर पेनेल्टी लगाती है।
What is the delivery charge of Meesho?
मीशो का डिलीवरी चार्ज कितना है?
Answer- मीशो ने सभी सामानों पर उनके श्रेणी और भार के अनुसार शुल्क तय किया है। जब भी आप अपने सामान की डिलीवरी करेंगे तो उसके भार के अनुसार आपको शुल्क देना होगा।