Picuki

Picuki के बारे में आपके मन में कई सवाल उठ रहे होंगे। Picuki विषय से सम्बंधित इस आर्टिकल में आप बहुमूल्य जानकारी निश्चित रूप से पा सकेंगे। आज की पीढ़ी सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक समय व्यतीत कर रही है और यही कारण है रोज ही नए – नए सोशल मीडिया प्लेटफार्म देखने को मिल रहे हैं यही नहीं, आपके लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म को आसान बनाने वाले सॉफ्टवेयर भी तैयार किये जा रहे हैं। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि Picuki भी इन्ही सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ ही विषय है। तो आइये इसके बारे में पूर्ण रूप से जानने का प्रयास करते हैं।


What is Picuki?

पिकुकी क्या है?

अगर आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं या आप इंस्टाग्राम की तस्वीरें देखना और उसे डाउनलोड करना पसंद करते हैं, तो Picuki आपकी इस विषय में मदद कर सकता हैं। Picuki एक ऑनलाइन टूल की भांति कार्य करता है जो आपको इंस्टाग्राम में पंजीकरण ( login) किये बिना ही आपको तस्वीरें दिखा सकता हैं और आप उसे आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं।

लाभ –

  • आपको फोटो को ऑनलाइन सम्पादित अर्थात edit कर सकते हैं।
  • इंस्टाग्राम के सभी सार्वजनिक पोस्ट को आप आसानी से देख सकते हैं तथा डाउनलोड भी कर सकते हैं।
  • उपयोग में बेहद ही आसान टूल है।
  • आपको इंस्टाग्राम में लॉगिन करने की आवशयकता नहीं है।

पिकुकी का इस्तेमाल कैसे करें ?

How does picuki work?

पिकुकी (Picuki) का इस्तेमाल बेहद ही आसान है। चलिए अब हम इसके इस्तेमाल के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करते हैं।

१। सबसे पहले आप पिकुकी (Picuki) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ । इनका ऑफिसियल वेबसाइट हैं –https://www.picuki.com/

२। इस यूआरएल पर क्लिक करते ही आप इसके होम पेज पर आ जायेंगे।

picuki
Source: https://www.picuki.com/

३। होम पेज पर सर्च का बटन दिया गया है। इस सर्च के बटन पर आप उस व्यक्ति के इंस्टाग्राम अकाउंट आईडी को लिखें। 

४। अगर आपको सही आईडी का पता नहीं है तो आप उस व्यक्ति को प्रोफाइल, टैग्स या लोकेशंस ( स्थान ) के द्वारा भी खोज सकते हैं। 

५। सर्च बटन दबाने के बाद, आपके पास कई लोगों के इंस्टाग्राम अकाउंट आईडी देखे देगी। आपको जिसे खोजना है उसे उस विकल्प से खोजकर, उसपर क्लिक             करें। 

picuki
Source: https://www.picuki.com/

६। अब आपके सामने कई लोगों की प्रोफाइल की जानकारी पिक्चर सहित आ जाएगी। किसी एक पर क्लिक करें ।

७। आप किसी भी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से जो इमेज या पिक्चर आपको चाहिए उसपर क्लिक कर सकते हैं। उसपर क्लिक करते ही आपके समक्ष डाउनलोड और एडिट का बटन आ जायेगा।

picuki
Source: https://www.picuki.com/

८। आप डाउनलोड या साथ ही साथ उसे आसानी से एडिट कर सकते हैं ।


Police FIR क्या है ? – पूरी जानकारी (Click  Here)


Frequently Asked question – Picuki

Is picuki safe  ?

क्या पिकुकी सुरक्षित है?

Answer- पिकुकी के बारे में कही भी कोई नकारात्मक संकेत नहीं मिले है। ये सिर्फ एक टूल है जो आपको इंस्टाग्राम का उपयोग करना आसान बनती है। इसलिए हम कह सकते हैं कि पिकुकी सुरक्षित है।


Is Picuki actually anonymous?

क्या पिकुकी वास्तव में गुमनाम तौर पर कार्य करता है?

Answer- हाँ, ये सच है कि आप पिकुकी की सहायता से एक गुमनाम की तरह किसी के भी इंस्टाग्राम के फोटो को देख सकते हैं। इसके लिए आपको इंस्टाग्राम के अकाउंट की जरुरत नहीं होगी। पिकुकी के द्वारा आप बड़ी ही आसानी के साथ किसी के इंस्ट्राग्राम अकाउंट को ब्राउज़ कर सकते हैं और उसके फोटो को डाउनलोड या एडिट कर सकते हैं।


Is picuki owned by instagram?

पिकुकी इंस्टाग्राम के स्वामित्व में है?

Answer- नहीं, पिकुकी इंस्टाग्राम के स्वामित्व में नहीं है।  पिकुकी सिर्फ एक टूल है जो इंस्ट्राग्राम के पिक्चर को देखने और उसे एडिट करके डाउनलोड करने की सहूलियत प्रदान करता है।

Leave a Comment