SSB FULL FORM

SSB FULL FORM अर्थात SERVICES SELECTION BOARD. यह रक्षा मंत्रालय द्वारा सेवा चयन हेतु निर्माण किया गया है। यह भारतीय रक्षा मंत्रालय द्वारा भारतीय सशस्त्र बलों के अधिकारियों का चयन तथा भर्ती के लिए साक्षात्कार आयोजित करती है । इसका उद्देश्य उम्मीदवारों के “आधिकारिक गुणों” का परीक्षण करना है।

SSB-FULL-FORM

अगर आप भारत के सशत्र बल में अपनी सेवा प्रदान करना चाहते हैं, तो आपको यक़ीनन SSB के समक्ष साक्षात्कार हेतु प्रस्तुत होना होगा । इसके लिए आपको शारीरिक व् मानसिक दोनों रूपों से पूर्ण रूप से स्वस्थ होना आवशयक है। एसएसबी साक्षात्कार शारीरिक फिटनेस के बजाय मनोवैज्ञानिक गुणवत्ता पर अधिक ध्यान देता है।

एसएसबी में ऐसे अफसरों की समिति होती है जो विशेष मूल्यांकन करने में पारंगत होते हैं। ये भारतीय सशस्त्र बलों के अधिकारी होते हैं। भारत में लगभग 13 सेवा चयन समितियां गठित की गई है। भारतीय सेना के चार, वायु सेना के चार और नौ सेना के पांच समितियां निर्धारित की गई हैं। 

अगर आप SSB के लिए चयनित होते हैं, तो आपको करीबन छ (6) दिनों तक इनकी मूल्यांकन प्रक्रिया से गुजरना होगा। 


SSB FULL FORM

SSB RECRUITMENT PROCEDURE

एसएसबी भर्ती प्रक्रिया-

पात्रता –  अगर आप UPSC द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते है।

एसएसबी की  प्रक्रिया –

अगर आप SSB द्वारा आयोजित साक्षात्कार को भली – भांति उत्तीर्ण कर लेते हैं तो अगले चरण में आपको चिकित्स्य जाँच से गुजरना होगा। SSB अपनी चयन प्रक्रिया विभिन्न चरणों में पूरा करती है। कुल पाँच चरण होते हैं। 

पहला चरण

  • मौखिक और अशाब्दिक बुद्धि परीक्षण – 50 question
  • चित्र धारणा और विवरण परीक्षण (PPDT)
  • एक निश्चित अवधि में छवि से कहानी बनाने के लिए लगभग 70 शब्द लिखने होंगे (केवल छवि का वर्णन नहीं करना चाहिए)
  • कहानी समीक्षा, कहानी के बारे में धारणा को व्यक्त करना।

दूसरा चरण –

  • विषयगत धारणा परीक्षण (Thematic apperception test ) या चित्र को देखकर कहानी लेखन।
  • तीस सेकंड के लिए चित्र देखकर उसपर सिर्फ चार मिनट में कहानी लिखना ।
  • कुल आपको 12 चित्र मिलेंगे।
  • वर्ड एसोसिएशन टेस्ट ( Word association test) में साठ शब्द 15 सेकंड के लिए दिखाकर उसपर अपना पहला विचार लिखते हैं।
  • परीक्षण स्थिति प्रतिक्रिया परीक्षण (Situation reaction test)- 60 स्थितिओं पर 30 मिनट में अपनी प्रतिक्रिया दें।
  • आत्म विवरण परीक्षण (Self description Test )- माता – पिता, मित्र आदि पर विचार – 5 questions.

तीसरा और चौथा चरण –

  • समूह चर्चा ( Group discussion )
  • प्रगतिशील समूह कार्य परीक्षा
  • कमांड कार्य परीक्षा
  • दौड़
  • सैन्य नियोजन अभ्यास परिक्षण
  •  प्रत्येक उम्मीदवार का व्यक्तिगत साक्षात्कार

पाँचवा चरण –

  • उम्मीदवार का मूल्यांकनकर्ता से बातचीत
  • confident व्यक्तिव की पहचान
  • positive दृश्टिकोण की परीक्षा

 

अगर उमीदवार इन सभी चरणों से सफलता से गुजर जाते हैं तो अंत में चिकित्सा जाँच के लिए जायेंगे। सैन्य अस्पताल में एक सप्ताह के भीतर सारी जाँच प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाती है।

 

उम्मीद है, आप मेरे इस SSB FULL FORM   ब्लॉग से अपने सवालों के जवाब प्राप्त कर लिए होंगे। ये साक्षात्कार बेहद ही अनोखा और कठिन होता है, पर अभ्यार्थी अपने लगन और विश्वास से इसको अवश्य ही उत्तीर्ण कर लेते है।  

 

For PSC Exam details – CLICK HERE

 

 

1 thought on “SSB FULL FORM”

Leave a Comment