NEET FULL FORM

NEET FULL FORM अर्थात  National Eligibility Cum Entrance Test. ये एक प्रवेश परीक्षा है जो पेन एंड पेपर मोड में आयोजित होता है। इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एमबीबीएस/बीडीएस/बीएएमएस/बीएसएमएस/बीयूएमएस/बीएचएमएस और अन्य में प्रवेश पा सकते हैं।

NEET-FULL-FORM

मुख्य तथ्य –

  1. ये परिक्षीए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाती है।
  2. आप 13 भाषाओं में इस प्रवेश परीक्षा को दे सकते हैं। ये भाषाएँ कन्नड़, मलयालम, मराठी,अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू हैं।
  3. ये परीक्षा दो अलग स्तर पर होते हैं पहला, NEET(PG) और दूसरा , NEET(UG).
  4. ये परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात आप पुरे भारत में अलग -अलग किसी भी सरकारी और गैर सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने के पात्र हो जाते है। पर ये आपकी रैंकिंग पर विशेष निर्भर करता है।
  5. अगर आप AIIMS  या JIPMER  जैसे मेडिकल इंस्टिट्यूट में प्रवेश पाना चाहते हैं तो आपको अलग से इनके द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। इन इंस्टिट्यूट में विशेष प्रवेश परीक्षा का प्रावधान है।

BBA कोर्स की पूरी जानकारीCLICK HERE


NEET EXAM HISTORY

NEET FULL FORMनीट एग्जाम के इतिहास को जानना बहुत आवशयक है। इस अंश में हम आपको इसके स्थापना से जुड़े कुछ तथ्यों को बताएँगे जिससे आप इस परीक्षा के महत्त्व से परिचित अवश्य हो जायेंगे ।

  1. वर्ष 2012 में इस परीक्षा को कराने का मत पारित हुआ पर कुछ करने से इसे लागु नहीं करा पाए।
  2. सबसे पहले ये 05 मई’ 2013 को पुरे भारत में आयोजित हुई, जो शिक्षा की दृस्टि से एक क्रन्तिकारी कदम था।
  3. कुछ मदभेद होने के कारण ये परीक्षा रद्द कर दी गई थी।
  4. सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद 18, जुलाई 2013 में एक फैसला आया जो MCI  (MECICAL COUNCIL OF INDIA) के पक्ष में था। और ये निर्देश पारित किया गया कि MCI  एक अलग प्रवेश प्रक्रिया अपना सकती है। 
  5. पश्चिम बंगाल, कर्णाटक , गुजरात आदि कई राज्य भी इसका विरोध करने में शामिल थे।
  6. पर अंत में वर्ष 2016 तक ये परीक्षा पुरे भारत में सर्वमान्य हो गई।

NEET 2021-2022 Eligibility Criteria by NTA

NEET-FULL-FORM

  1. आयु – विद्याथी की आयु प्रवेश के समय 17 से  25 के वर्ष के बीच होनी चाहिए। ये आयु सीमा स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रम (Undergraduate Medical Course) के लिए अनिवार्य है।
  2. NEET(UG) में आपको आयु सीमा में छूट मिल सकती है अगर आप अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग-एनसीएल श्रेणी के उम्मीदवारों की सूचि में आते है।
  3. NEET(UG) में भारतीय और भारतीय प्रवासी नागरिक दोनों ही प्रवेश पा सकते है।
  4. NRI और भारत के प्रवासी नागरिक (OCI) उम्मीदवारों को उनके देश में संबंधित भारतीय राजनयिक मिशन से प्रमाण पत्र तो ऑनलाइन सबमिट करना होगा और आगे की प्रक्रिया के लिए ऐसे प्रमाण पत्र की आवश्यकता हो सकती है। ये उम्मीदवार दूतावास प्रमाण पत्र और नागरिकता प्रमाण पत्र को भी अपने पास जरूर रखें। 
  5. अखिल भारतीय कोटा में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर लद्दाख की भागीदारी भी सुरक्षित की गई है। एक ऑनलाइन स्व-घोषणा इन अभ्यथियों को प्रस्तुत करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए इनकी सरकारी वेबसाइट www.jkbopee.gov.in में विजिट कर सकते है।
  6. वर्ष 2021-22 में  केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख, अखिल भारतीय कोटा सीटों के 15% में प्रवेश के लिए पात्र हों सकते हैं।
  7. NEET  EDUCATIONAL QUALIFICATION – विद्याथियों को किसी भी भारतीय विश्वविद्यालय/बोर्ड के विज्ञान में इंटरमीडिएट/पूर्व-डिग्री परीक्षा या भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान / जैव प्रौद्योगिकी में उत्तीर्ण होना आवशयक है। अंग्रेजी विषय भी अनिवार्य रूप से होना चाहिए।
  8. MARKS FOR  NEET – आपको +2 में 50% अंक आना अनिवार्य है। पर PWBD उम्मीदवारों को कोटा के तहत काम से काम 40% मार्क्स लाना होगा। 
  9. AIIMS and JIPMER  EDUCATIONAL QUALIFICATION भी सभी के सामान होगा।

NEET Exam pattern 2021

इस अंश में आप परीक्षा के मुख्य बिंदु अर्थात पाठ्यक्रम से परिचित हो जायेंगे। वर्ष 2021 -22 के लिए आप इन बिंदुओं को ध्यान में रख कर अपनी तैयारी कर सकते हैं।

  1. NEET  परीक्षा पेन पेपर मोड पर ही होता है। इसके लिए आप तैयार रहें ।
  2. हर विषय को 2 भागों में बाटा गया है। प्रत्येक पहले भाग में आपको 35 प्रश्न करने को मिलेंगे और दूसरे भाग में 15 प्रश्नों को दिए जायेंगे।
  3. प्रश्न बहुविकल्पीय रूप में आपको दिए जायेंगे ।
  4. हर सही उत्तर के लिए आपको 4 अंक दिए जायेंगे।
  5. ओएमआर शीट का इस परीक्षा में प्रयोग होता है, इसलिए पहले से इसके लिए तैयार रहें।
  6. नेगेटिव मार्किंग भी इस परीक्षा में होंगे। हर गलत उत्तर पर (-1) काट दिए जायेंगे।
  7. परीक्षा की अवधि 3 घंटे ही होगी।

 


Reservation Policy for Admission to MBBS and BDS Course

NEET FULL FORM- मबीबीएस और बीडीएस कोर्स में प्रवेश के लिए आरक्षण नीति के तहत विभिन्न विभाजन किये गए हैं। अखिल भारतीय कोटा सीटों में आरक्षण इस प्रकार होगा जो इस प्रकार हैं।

ST (अनुसूचित जनजाति)7.5%
SC (अनुसूचित जाति)15%
PwBD5%
OBC – अन्य पिछड़ा वर्ग

(NON CREAMY LAYER)

27%
EWS10% (National and central universities)

NEET FULL FORM

Instructions for Counselling by the MCC for MBBS & BDS Admission

एमबीबीएस और बीडीएस प्रवेश के लिए एमसीसी द्वारा काउंसलिंग अब ऑनलाइन की जाएगी। Under graduate medical course के लिए अभ्यथियों को सबसे पहले कॉउन्सिलिंग के विषय में जानकारी प्राप्त करनी होगी जो उन्हें (https://mcc.nic.in/UGCounselling/) पर आसानी से मिल जाएगी। कॉउन्सिलिंग की मुख्य कार्य निम्नलिखित है।

  1. 100 % AIIMS  की सीटों के लिए कॉउन्सिलिंग की जाएगी।
  2. BHU open की  100% सीटें भी इसमें सम्मिलित होंगी।
  3. जिपमेर की सम्पूर्ण सीटें ।
  4. एएमयू की भी ओपन और इंटरनल सीटों पर कॉउन्सिलिंग की जाएगी।
  5. 85% सीटें जो डीयू / आईपी विश्वविद्यालय (वीएमएमसी / एबीवीआईएमएस / ईएसआईसी डेंटल) के लिए होती है।
  6. जामिया मिल्लिया इस्लामिया की भी ओपन सीटें इसी के अंतर्गत आती है।
  7. एएफएमसी (AFMC) की सीटें ।
  8. 15% सीटों पर ईएसआईसी और बीमित व्यक्तियों की कॉउन्सिलिंग।

NEET FULL FORM

Readiness for filling up NEET Application Form

  1.  जो उम्मीदवार एनईईटी (यूजी) – 2021 के लिए आवेदन करना चाहते है। वे ऑफिसियल वेबसाइट ( https://neet.nta.nic.in/webinfo/Page/Page?PageId=8&LangId=P )पर लॉग इन करके आवेदन कर सकता है।
  2. आवेदन पत्र में भरने से पहले कुछ दस्तावेज अपने पास रख लें जैसे आधार कार्ड/ epic नंबर / पासपोर्ट नंबर / राशन कार्ड / बैंक अकाउंट नंबर , जन्म प्रमाण पत्र , ईमेल आदि ।
  3. भारतीय नागरिक – अपना परिचय पत्र जो आपका आधार कार्ड , बैंक अकाउंट , राशन कार्ड , पासपोर्ट नंबर, या फोटो लगा हुआ id जो भारत सरकार के द्वारा दिया गया हो। 
  4. NRI- ये छात्र अपने पासपोर्ट या आधार नंबर को प्रस्तुत कर सकते है।
  5. Foreign Nationals/OCI/PIO – ये नागरिक अपना पासपोर्ट नंबर प्रस्तुत जरूर करें।

 UPLOAD

  • JPG/ JPEG format में ही हर इमेज को अपलोड करना होगा। अतः फॉर्म भरने से पूर्व ही ये दस्तावेज इस फॉर्मेट में तैयार कर लें।
  • आप अपना Passport size Photograph (size: 10 kb to 200 kb) में तैयार कर लें।
  • आपको Post Card size photograph (4”X6”) (Size: 50 kb – 300 kb), में भी तैयार रखना होगा।
  • आपका Signature (size: 4 kb to 30 kb) में ही होना चाहिए अन्यथा ये अपलोड नहीं होगा।
  • Left hand thumb इम्प्रैशन जो 10 kb to 50 kb में हो। अगर आपका बयां अंगूठा किसी कारण से नहीं है तो आप दाहिना अंगूठा भी लगा सकते हैं।

NEET FULL FORM

Top Medical Colleges in India 2021

Top Medical Colleges ki खोज हर वह विद्यार्थी करता है जो चिकित्सा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करना कहते है। चिकित्सा एक ऐसा क्षेत्र है जो मानव सेवा से जुड़ा है। एक अच्छा मेडिकल कॉलेज एक अच्छे चिकित्सक को जन्म देता है। 

आज विद्यार्थी 12th की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात neet  की तैयारी में लग जाता है। लेकिन मेरा मानना है कि अगर आप एक कॉलेज को चुन लें जहाँ आप पढ़ना चाहते है, तो आपके जोश में और इज़ाफ़ा होगा और आप लक्ष्य को पाने के लिए एक अच्छी रणनीति बना पाएंगे।

भारत में सरकारी और गैर सरकारी दोनों ही कॉलेज मौजूद है। पर एक अच्छा कॉलेज आपको तब ही मिल सकता है जब आप अच्छे नंबर से neet  परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे। भारत में करीबन 1000 से ऊपर मेडिकल कॉलेज हैं। पर समस्या एक अच्छे कॉलेज को चुनने की है। हर मेडिकल कॉलेज की अपनी मान्यताएं हैं।

मेडिकल कॉलेज को चुनने से पहले उसके प्रदर्शन को जरूर जाँच लें। हर विद्यार्थी को उस कॉलेज की फीस, बुनियादी ढांचे, विशेषज्ञता, आदि की पूरी जानकारी अवश्य ले लेनी चाहिए । सरकारी कॉलेज में वार्षिक शुल्क 10000/- रूपए तक हो सकता है। पर जब भी हम प्राइवेट कॉलेज की बात करते है तो वहां 25 लाख तक की भी फीस आपको वार्षिक रूप से चुकानी पद सकती है।

मेडिकल कॉलेज के रेटिंग, प्लेसमेंट, समीक्षा और कई अन्य जैसे प्रमुख मापदंडों को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए कुछ बेस्ट मेडिकल कॉलेज को आपके समक्ष प्रस्तुत किया है। आप उन कॉलेज के वेबसाइट में जाकर और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

SL. NO. COLLEGE / कॉलेज WEBSITE/ वेबसाइट  
1All India Institute of Medical Sciences, Delhi/ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्लीCLICK HERE
2Post Graduate Institute of Medical Education and Research, Chandigarh/पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़CLICK HERE
3Christian Medical College, Vellore/क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोरCLICK HERE
4National Institute of Mental Health & Neurosciences, Bangalore/राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान, बैंगलोरCLICK HERE
5Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Sciences, Lucknow/संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊCLICK HERE
6Banaras Hindu University, Varanasi/बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसीCLICK HERE
7Amrita Institute of Medical Sciences and Research/अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्चCLICK HERE
8Jawaharlal Institute of Post-Graduate Medical Education & Research, Puducherry/जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, पुडुचेरीCLICK HERE
9Kasturba Medical College, Manipal/कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपालीCLICK HERE
10King George’s Medical University, Lucknow/किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊCLICK HERE

 


NEET FULL FORM

Frequently asked question (FAQ)

 

  • What is the NEET exam?

  • NEET exam क्या है ?

ANS- अगर आपको डॉक्टर बनना है तो आपको NEET अर्थात  National Eligibility Cum Entrance Test पास करना होगा। पहले यही एग्जाम खिल भारतीय प्री-मेडिकल टेस्ट (AIPMT) परीक्षा के रूप में जाना जा था। ये बहुविकल्पीय रूप में होते हैं। आपको 180 प्रश्न के उत्तर तीन घंटे में देने होते है। 

  • NEET 2021-2022 dress code?

  • NEET 2021 dress code  क्या है ?

ANS- परीक्षा में ड्रेस कोड को अनिवार्य कर दिया गया है। पुरुषों को टी – शर्ट, पतलून, आधी बाजु की शर्ट होनी चाहिए । पूरी बाजु वाले कोई ड्रेस आप न पहने। परीक्षा में बंद जूते की अनुमति नहीं है।

महिलाएं व् लड़कियां भी पुरुषों की तरह पूरी बाजु की कोई भी ड्रेस न पहनें । महिलाओं को निर्देश दिया गया है कि वे काम ऊंची संदेल और चप्पल ही पहनें। जूते पहने की बिलकुल अनुमति नहीं है।

  • What is passing marks in NEET?

  • NEET परीक्षा में पासिंग मार्क्स क्या है ?

ANS- NEET प्रवेश परीक्षा में कटऑफ विभिन्न श्रेणी में विभाजित किया गया है। अगर आप इन श्रेणियों में आते है तो आपको इतने % तो लाने ही होंगे।

जनरल – 50%

ओबीसी और एससी/एसटी- 40%

सामान्य-पीएच- 45%

वस्तुतः गौर करने की बात यह है कि ये सिर्फ मिनिमम क्वॉलिफिइंग मार्क्स है। आपको अच्छे कॉलेज में दाखिला हेतु बहुत अच्छे नंबर लाने ही होंगे।

  • Are 12th marks important for NEET?

  • NEET परीक्षा में 12th के पासिंग मार्क्स का क्या महत्त्व है ?

ANS- नीट की परीक्षा में 12th के नंबर को जोड़ा नहीं जाता है और न ही इसका कोई महत्त्व होता है। पर परीक्षा के लिए आवेदन भरने के लिए 12th के मार्क्स के कुछ मानदंड तय किये गए है। जो निम्न है।

यूआर (UR)- 50%, से उत्तीर्ण होना चाहिए।

ओबीसी / एससी / एसटी(OBC/ST/SC/) – 40%, से उत्तीर्ण होना चाहिए।

पीडब्ल्यूडी – 45% से उत्तीर्ण होना चाहिए।

  • How many marks are required in NEET for MBBS?

  • MBBS  के लिए NEET  में कितने मार्क्स लाना जरुरी है

ANS- एक अच्छे मेडिकल कॉलेज से MBBS  करने के लिए आपको जितना हो सके अच्छा स्कोर करना होगा । मिनिमम मार्क्स की जहाँ बात होती है वहां NEET UG में कम से कम 350/720 अंक आपको लाने ही होंगे।

  • How can I get 600 marks in NEET 2022?

  • NEET 2022 में मैं 600 मार्क्स से अधिक कैसे ला सकता हूँ?

ANS- अगर आपको एक अच्छे मार्क्स NEET परीक्षा में लाना है तो आपको कुछ निर्देश व् नियम अपने लिए बनाने होंगे। कुछ विशेष बातों का उल्लेख यहाँ किया जा रहा रही। 

  1. परीक्षा पैटर्न और अंकों के वितरण– आपको अपने परीक्षा के सभी बिंदु पर विशेष ध्यान देना होगा। उसके पैटर्न और अंकों के वितरण को विशेष ध्यान दें। और इसी बिंदु पर अपनी तैयारी शुरू करें।
  2.  सिलेबस– सिलेबस के अनुसार ही अपनी तैयारी करें । जिस विषय  में आप अपने को कमजोर समजह्ते हैं उसी बिंदु पर विशेष ध्यान दें । परीक्षा में सभी विषय व् पाठ सामान रूप से जरुरी है।
  3. एक प्रभावी अध्ययन योजना –  इस परीक्षा को अगर पास करना है तो आपको एक ऐसी प्रभावी योजना बनानी होगी जो आपको सफल होने में मदद करे। 
  4. एनसीईआरटी (NCERT)की किताब– ये किताबें आपके लिए बहुत ही जरुरी है। इन किताबों से ही आप बेसिक विषय को भली प्रकार से जान पायेंगें। 
  5. पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र- किसी भी परीक्षा को जानने का सबसे अच्छा माद्यम है कि आप उस परीक्षा में आये प्रश्नो का विश्लेषण करें । ये आपको आगे की रणनीति बनाने में जरूर मदद होगी । ये प्रश्न आपको आपके कमजोरिओं को आपके समक्ष रख देगा। 
  6. ऑनलाइन मॉक टेस्ट – mock टेस्ट का इस परीक्षा में बहुत महत्त्व होता है। आप जितना अभ्यास ऑनलाइन करेंगे उतना ही आप अपने को बेहतर बना पायेंगें। हर दिन कम से काम एक ऑनलाइन टेस्ट देना आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा। 

       

      मुझे उम्मीद है कि आप मेरे इस ब्लॉग NEET FULL FORM से आप संतुष्ट हुए होंगे। वर्त्तमान परीक्षा के सभी आयाम आपके समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास मैंने किया है। अगर आपको मेरा ये प्रयास अच्छा लगे तो जरूर कमेंट करें। आगे भी मैं इसी तरह के विषय आपके समक्ष लाता रहूँगा। 

       

      1 thought on “NEET FULL FORM”

      Leave a Comment