What are you doing meaning in Hindi

what are you doing meaning in hindi के इस अध्याय में आप इस वाक्य से समस्त जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। आज हिंदी भाषी अंग्रेजी के शब्दों और वाक्यों का बड़ी ही सटिकता से प्रयोग करने लगे हैं। जब भी आप किसी नयी भाषा को सीखते हैं तो आपके समक्ष उन शब्दों और वाक्यों के अर्थों को लेकर समस्या उत्पन्न हो जाती है। हमारा प्रयास है कि रोजमर्रा के प्रयोग में लाये जाने वाले वाक्यों और शब्दों के अर्थों को सरल भाषा में अनुवादित करके आपके समक्ष रखा जाये। तो चलिए, आज इस वाक्य को पूर्ण रूप से समझने का प्रयास करते हैं। 
What are you doing meaning in hindi
What– क्या
You– तुम / आप
Doing– करना
अर्थात – तुम क्या कर रहे हो ?

What are you doing meaning

  1. “What are you doing” meaning in banglali – তুমি কি করছো
  2. “What are you doing” meaning in Marathi – तुम्ही काय करत आहात
  3. “What are you doing” meaning in Telgu – నువ్వేమి చేస్తున్నావు
  4. “What are you doing” meaning in Tamil – நீ என்ன செய்து கொண்டிருக்கிறாய்
  5. “What are you doing” meaning in Gujrati – તું શું કરે છે
  6. “What are you doing” meaning in Punjabi –ਤੁਸੀਂ ਕੀ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ
  7. “What are you doing” meaning in Japanese – 何してるの
  8. “What are you doing” meaning in Russian – чем ты занимаешься
  9. “What are you doing” meaning in Korean –뭐하세요
  10. “What are you doing” meaning in French – que fais-tu
  11. “What are you doing” meaning in Chinese – 你在干什么
  12. “What are you doing” meaning in Spanish –Que estas haciendo

What are you doing? – Conversation in Hindi

हिंदी में बातचीत

 

what are you doing in my home?

तुम मेरे घर में क्या कर रहे हो?


What are you doing in my party? 

तुम मेरी पार्टी में क्या कर रहे हो?


Everyone is gone but what are you doing here? 

सब तो चले गए पर तुम यहाँ क्या कर रहे हो ?


What are you doing here, I haven’t called you? 

तुम यहाँ क्या कर रहे हो, मैंने तो तुम्हे नहीं बुलाया ?


What are you doing nowadays? 

आजकल तुम क्या कर रहे हो ?


अमोल वचन जो आपके बदल दे – क्लिक करें


what are you doing in the hospital? 

तुम हॉस्पिटल में क्या कर रहे हो ?


I have come here of my own free will, but what are you doing here? 

मैं तो अपनी मर्जी से यहाँ आया हूँ , पर तुम यहाँ क्या कर रहे हो ?


You don’t like to play, so what are you doing in this ground? 

तुम्हे तो खेलना पसंद नहीं, तो तुम इस मैदान में क्या कर रहे हो ?


What are you doing in this crowd? 

इस भीड़ में तुम क्या कर रहे हो?


I have come here to buy fish but what are you doing here?

मैं तो यहाँ मछली खरीदने आया हूँ पर तुम यहाँ क्या कर रहे हो ?


What the hell are you doing

तुम क्या कर रहे हो?

Leave a Comment