What about you meaning in Hindi

what about you meaning in hindi  ब्लॉग में आपका स्वागत है। इस ब्लॉग में सीखेंगे की इस “What about you?” का हिंदी में क्या अर्थ है और इसका इस्तेमाल किन – किन परिस्तिथियों में होता है। अर्थात आप इस वाक्य का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। तो आइये सबसे पहले इसके अर्थ को जानने का प्रयास करते हैं। 
“What about you?”
What– क्या
About– बारे में
You– तुम / तुम्हारे
अर्थात इसका अर्थ हुआ-
तुम्हारे बारे में क्या? या अपने बारे में बताएं?

“What about you?”- Meaning

याद रखें –

“What about you?” के कई अर्थों में प्रयोग किया जा सकता है। जैसे

  • आपका क्या ?- “What about you?”
  • आपका क्या ख्याल है ? “What about you?”
  • आप क्या ? –“What about you?”
  • अपने बारे में बताओ ? “What about you?”
  • आपका कैसा चल रहा है ? – “What about you?”

what about you meaning in hindi

Situations in which they are used

परिस्तितियाँ जिसमे इस्तमाल होती हैं।

ये एक ऐसा वाक्य है, जिसका इस्तेमाल परिस्थिति के अनुसार या बातचीत के दौरान पूछे गए सवाल के अनुसार ही किया जाता है।

1st situation-

रोहन : तुम कैसे हो ? | How are you?

मोहन : मैं अच्छा हूँ । | I am fine.

मोहन : तुम कैसे हो ? | What about you?

रोहन : मैं भी अच्छा हूँ |  I am also fine.

मूल बातें – प्रश्न में आपसे यह पूछा गया है कि आप कैसे हैं? अर्थात What about you? , तो जवाब भी इसी प्रश्न के अनुसार ही होगा।


Police FIR क्या है ? – पूरी जानकारी 


2nd situation

राजीव : तुम कहाँ रहते हो ? | Where are you from ?

संजीव : मैं लंदन में रहता हूँ। | I live in london.

संजीव : तुम कहाँ रहते हो ? | What about you ?

राजीव : मैं भारत का रहने वाला हूँ। |  I am from India.

मूल बातें – प्रश्न में आपसे यह पूछा गया है कि आप कहाँ रहते हैं ? अर्थात What about you? , तो जवाब भी इसी प्रश्न के अनुसार ही होगा।


3rd situation-

रवि : तुम्हारी रुचि किसमे है ? | What is your hobby ?

सोनू : मुझे तैराकी पसंद है। | I like swimming.

सोनू : तुम्हे क्या पसंद है ? | What about you ?

रवि : मुझे कहानियाँ पढ़ना पसंद है। | I like to read stories.

मूल बातें – प्रश्न में आपसे यह पूछा गया है कि तुम्हारी रुचि किसमे है ? अर्थात What about you? , तो जवाब भी इसी प्रश्न के अनुसार ही होगा।


4th situation- 

डेविड : तुम्हे क्या काम करना पसंद है ? | what work do you like to do?

जॉन : मुझे बच्चों को पढ़ाना पसंद है। I like to teach children.

जॉन : तुम्हे क्या करना पसंद है। | What about you ?

डेविड : मुझे तो व्यापर करना ही पसंद है। | I just like to do business.

मूल बातें – प्रश्न में आपसे यह पूछा गया है कि आपको क्या काम पसंद है या किस प्रकार का काम पसंद है ? अर्थात What about you? , तो जवाब भी इसी प्रश्न के अनुसार ही होगा।


5th situation-

रामू : क्या तुमने खाना खा लिया ? | Have you had your meal ?

छोटू : हाँ, मैंने खा लिया। Yes, I ate.

छोटू : क्या आपने खा लिया ? | What about you ? 

रामू : नहीं, अभी मुझे कुछ काम है, बाद में खा लूंगा। No, I have some work now, I will eat later.

मूल बातें – प्रश्न में आपसे खाने के बारे में पूछा गया है ? अर्थात What about you? , तो जवाब भी इसी प्रश्न के अनुसार ही होगा।


6th situation- 

सैम : क्या तुम पार्टी में जा रहे हो ? | are you going to the party?

डेविड : नहीं, मैं नहीं आ सकता। | No, I can’t come.

डेविड : क्या तुम जाओगे | What about you ?

सैम : मेरी तबियत ठीक नहीं, इसलिए मैं भी नहीं जाऊंगा। | I am not feeling well, so I will not go either.

मूल बातें – प्रश्न में आपसे पार्टी में जाने के विषय में पूछा गया है, अर्थात What about you? , तो जवाब भी इसी प्रश्न के अनुसार ही होगा।


मुझे उम्मीद है, कि इस what about you meaning in hindi  ब्लॉग से लाभान्वित हुए होंगे। आगे भी हम आपके समक्ष इसी प्रकार के भाषा से सम्बंधित विषयों को लाते रहेंगे। अगर आपको इस विषय में और अधिक जानकारी चाहिए या आपके कोई सवाल हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। हम आपके जिज्ञासा के निवारण का भरसक प्रयास करेंगे।

Leave a Comment